16 बीघा भूमि पर चला प्राधिकरण का बुल्डोजर
बुलंदशहर-खुर्जा विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष डा. अंकुर लाठर के निर्देशन में खुर्जा क्षेत्र में अवैध प्लाटिंग के खिलाफ अभियान चलाया गया। जिसके तहत...
बुलंदशहर-खुर्जा विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष डा. अंकुर लाठर के निर्देशन में खुर्जा क्षेत्र में अवैध प्लाटिंग के खिलाफ अभियान चलाया गया। जिसके तहत शनिवार को टीम जंक्शन मार्ग स्थित अरनिया मौजपुर गांव पर पहुंच गईं। जहां मोहम्मद इस्लाम पुत्र मोहम्मद वाहिद द्वारा छह बीघा भूमि और हाजी इस्लाम व राकेश शर्मा द्वारा दस बीघा भूमि पर की जा रही अवैध प्लाटिंग को जेसीबी की मदद से ध्वस्त किया गया। प्राधिकरण की सक्षम प्राधिकारी के.के बसला ने बताया कि आगे भी लगातार अभियान जारी रहेगा। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वह बिना मानचित्र स्वीकृत किसी भी कालोनी में निर्माण ना करें और ऐसी कालोनी में प्लाट भी नहीं खरीदें।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।