होटल में घुसकर संचालक की हत्या का प्रयास, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
Bulandsehar News - कोतवाली देहात में एक होटल संचालक अर्जुन चौधरी पर जानलेवा हमला किया गया, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए। हमले की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। पीड़ित ने आरोपी अमित चौधरी और पांच अज्ञात लोगों के खिलाफ...

कोतवाली देहात क्षेत्र में एक होटल संचालक की हत्या का प्रयास किया गया। हमले में होटल संचालक बुरी तरह घायल हो गया। हमले की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पीड़ित ने एक नामजद एवं पांच अज्ञात आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। कोतवाली देहात में अमरमाया कालोनी निवासी अर्जुन चौधरी पुत्र वीरेंद्र सिंह ने तहरीर देकर बताया कि 18 दिसंबर को वह अपने होटल रॉयल रेडीजेंसी पर गए थे। होटल पर आरोपी अमित चौधरी एवं पांच अन्य अज्ञात लोगों ने उस पर जान से मारने की नीयत से हमला कर दिया। उसके सिर और पैर में गंभीर चोट आईं। आरोपी अमित का एक होटल है। सभी आरोपी उसकी हत्या के इरादे से होटल में आए थे। हमले की वारदात सीसीटीवी कैमरें में कैद हो गई। ऐसे में उसे आरोपियों से भविष्य में जानमाल का खतरा बना हुआ है। पीड़ित ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर उचित कार्रवाई की गुहार लगाई। देहात पुलिस ने आरोपी अमित चौधरी एवं पांच अज्ञात आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि प्रकरण में जांच की जा रही है। जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।