सभासद पति पर जानलेवा हमला
Bulandsehar News - अनूपशहर, संवाददाता। गोकशी व अवैध खनन का व्यापार रोकने पर 5 आरोपियों ने पालिका सभासद पति पर जानलेवा हमला कर घायल कर दिया।

गोकशी व अवैध खनन का व्यापार रोकने पर 5 आरोपियों ने पालिका सभासद पति पर जानलेवा हमला कर घायल कर दिया। नगर के मोहल्ला मोरी गेट सभासद पति चेतन शर्मा पुत्र राज प्रकाश शर्मा ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि 3 अक्टूबर की सांय एक दुकान पर बैठा हुआ था तभी अरमान, सलमान, फरीद, फईमा निवासी मेहंदी बाग व गौरव कहने लगे तू गोकाशी रोकेगा इसी बात को लेकर पाचों आरोपी पीड़ित के साथ मारपीट करने लगे तभी गौरव ने तमंचे से पीड़ित पर फायर किया किन्तु फायर मिस हो गया। आसपास के लोग एकत्रित होने पर आरोपी पीड़ित को जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए।
कोतवाली प्रभारी धर्मेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि घटना की जाँच चल रही है। जिसके बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




