ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बुलंदशहरखुर्जा में कारीगर पॉजिटिव, जिले में संख्या 107

खुर्जा में कारीगर पॉजिटिव, जिले में संख्या 107

जनपद में लगातार संक्रमण बढ़ रहा है।

खुर्जा में कारीगर पॉजिटिव, जिले में संख्या 107
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,बुलंदशहरTue, 26 May 2020 06:08 PM
ऐप पर पढ़ें

जनपद में लगातार संक्रमण बढ़ रहा है। खुर्जा में लकड़ी कारीगर कोरोना संक्रमित मिला है। खुर्जा में अब तक 12 लोगों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है, जिनमें से एक मरीज ठीक हो चुका है, जबकि अन्य सभी उपाचाराधीन हैं। नया मरीज हेयर ड्रेसर के संपर्क में आने से बढ़ा है। परिवार के 10 लोगों को क्वारंटाइन किया गया है। जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 107 है। अभी तक 79 ठीक हो चुके हैं और 2 की मौत हो गई। अभी 26 उपचाराधीन हैं।खुर्जा के मोहल्ला पीरजादगान निवासी मीट विक्रेता की 8 मई को कोरोना संक्रमित रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसके बाद मोहल्ला चौहट्टा निवासी आढ़ती की कोरोना संक्रमित रिपोर्ट आई। फिर गांव भटौला निवासी दो, गांव भाईपुर निवासी एक, नगर के मोहल्ला चौहट्टा और मदार दरवाजा निवासी व्यक्ति की कोरोना पॉजेटिव रिपोर्ट आई थी। बीती 21 मई को पीरजादगान निवासी मीट विक्रेता की पत्नी तथा रोडवेज डिपो कर्मचारी के परिवार से दो महिला समेत तीन लोगों की रिपोर्ट भी पॉजेटिव आई है। इनमें एक हेयर ड्रेसर था। मंगलवार को हेयर ड्रेसर के संपर्क में आने से एक लकड़ी कारीगर की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है, जिसको एकेपी कालेज में क्वारंटाइन किया गया था। अब तक खुर्जा में मरीजों की संख्या बढ़कर 12 हो गई है, जिनमें से एक मरीज स्वस्थ हो गया है। कोट---कोरोना संक्रमित मरीज को कोविड-19 अस्पताल चिटटा अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है। संपर्क में आने वालों को क्वारंटाइन किया जा रहा है। -रविन्द्र कुमार, डीएम

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें