ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बुलंदशहरडिबाई में एक और पॉजिटिव, 6 हुए संक्रमित

डिबाई में एक और पॉजिटिव, 6 हुए संक्रमित

डिबाई में एक और हुआ कोरोना पॉजिटिव, 6 हुए संक्रमित

डिबाई में एक और पॉजिटिव, 6 हुए संक्रमित
हिन्दुस्तान टीम,बुलंदशहरSun, 07 Jun 2020 05:25 PM
ऐप पर पढ़ें

वैश्विक महामारी कोरोना थमने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार सुबह नगर के सर्राफा बाजार के बजरंगबली मार्केट में सोने-चांदी की गलाई का कार्य करने वाले 58 वर्षीय कारीगर के कोरोना संक्रमित की रिपोर्ट आने पर हड़कंप मच गया। तहसीलदार हीरालाल सैनी ने कारीगर के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि की। कारीगर के संक्रमित होने के बाद डिबाई क्षेत्र में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 6 हो गई। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कोरोना संक्रमित के आस पड़ोस में रहने वाले परिवार को होम क्वारंटाइन कर दिया जबकि ड्राइवर समेत दो लोगों को कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय शेल्टर होम में क्वॉरंटाइन कर दिया। बताया जा रहा है कि 58 वर्षीय कारीगर फेफड़े की बीमारी से ग्रस्त था। 4 दिन पूर्व कारीगर की तबीयत बिगड़ने पर परिजन उसको नोएडा के एक अस्पताल ले गए जहां उपचार के दौरान लिए गए। सैंपल की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई। स्वास्थ्य विभाग ने संक्रमित व्यक्ति के एक परिजन तथा चालक को इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन कराया। पड़ोस में रहने वाले कई परिवारों को होम क्वारंटाइन कर दिया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा संभावित संपर्क में आने वाले लोगों सैंपलिंग कराई जा रही है। नगर पालिका द्वारा पूरे इलाके में सैनिटाइजेशन कराया गया। प्रशासन आवश्यक कार्यवाही में जुटा हुआ है।---------------

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें