ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बुलंदशहरबुखार से फिर हुई एक मासूम की मौत

बुखार से फिर हुई एक मासूम की मौत

जिले में बुखार का कहर अभी थमने का नाम नहीं ले रहा है। बुगरासी के किरयावली गांव में फिर एक मासूम बच्चे की बुखार से मौत हो...

बुखार से फिर हुई एक मासूम की मौत
हिन्दुस्तान टीम,बुलंदशहरFri, 19 Oct 2018 11:17 PM
ऐप पर पढ़ें

जिले में बुखार का कहर अभी थमने का नाम नहीं ले रहा है। बुगरासी के किरयावली गांव में फिर एक मासूम बच्चे की बुखार से मौत हो गई। मासूम की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। जनपद की बात की जाए तो अब तक बुखार से 56 की मौत हो चुकी है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग इन मौतों को अन्य कारण से होने का दावा कर रहा है। जानकारी के अनुसार किरयावली निवासी श्यौदान का 3 वर्षीय पुत्र लकी बीते सप्ताह भर से बुखार से ग्रसित था। मृतक के दादा श्यौदान सिंह ने बताया कि बुखार आने पर क्षेत्र के निजी चिकित्सक को दिखाया। रिपोर्ट में चिकित्सक ने मलेरिया और टायफाइड होना बताया। फायदा न होने पर बच्चे को स्याना दिखाया गया। स्वास्थ्य में लगातार गिरावट के चलते गुरुवार को बुलंदशहर भर्ती कराया, मगर हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सक ने मेरठ रेफर कर दिया। मेरठ ले जाते समय रास्ते में लकी की मौत हो गई। बीते कुछ दिनों में किरयावली में बुखार से हुई ये चौथी मौत है। वहीं स्वास्थ्य विभाग बुखार कम होने का दावा कर रहा है, लेकिन बुखार से हो रही मौत दावे की पोल खोल रही हैं। इसके अलावा जनपद में अभी तक हुई मौतों को भी स्वास्थ्य विभाग अन्य कारण से मान रहा है। हालांकि विभाग की ओर शिविर लगाए जा रहे हैं। इसके वावजूद भी बुखार का कहर थम नहीं रहा है। - मच्छरों के प्रकोप से बुखार ढहा कहरकस्बा व क्षेत्र में मच्छरों का प्रकोप बुखार के फैलने क मुख्य कारण है। सरकार द्वारा चलाये जा रहे स्वच्छता अभियान को मुंह चिढ़ा रही गांवों में पसरी गंद्गी से नालियों में जनित मच्छर संक्रामक रोग फैला रहे हैं। किरयावली निवासी सागर सिंह, धनपाल सिंह, लोकेश, दीनदयाल, सुधीर आदि ने बताया कि गांव में मच्छरों का भारी प्रकोप है। रात्रि के अलावा दिन में भी मच्छर खून चूसते हैं। गांव में कीटनाशक के नाम पर मात्र खानापूर्ति कर प्रधान द्वारा इतिश्री कर ली जाती है। गांव में फैल रहा बुखार भी मच्छरों की ही देन है। विभाग की ओर से भी इस तरफ कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। गांव में टीम भेजकर जांच कराई जाएगी। साथ ही शिविर लगाकर लोगों का उपचार कराया जाएगा।- डॉ. केएन तिवारी, सीएमओ

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें