All India Kisan Sabha Annual Conference Highlights Concerns Over Smart Meters and Electricity Privatization 29 को प्रदेशभर में होगा आंदोलन: डीपी, Bulandsehar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsAll India Kisan Sabha Annual Conference Highlights Concerns Over Smart Meters and Electricity Privatization

29 को प्रदेशभर में होगा आंदोलन: डीपी

Bulandsehar News - फोटो----152 29 को प्रदेशभर में होगा आंदोलन: डीपी29 को प्रदेशभर में होगा आंदोलन: डीपी29 को प्रदेशभर में होगा आंदोलन: डीपी29 को प्रदेशभर में होगा आंदोलन

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरMon, 8 Sep 2025 07:45 PM
share Share
Follow Us on
29 को प्रदेशभर में होगा आंदोलन: डीपी

अखिल भारतीय किसान सभा की अगौता मंडल का वार्षिक सम्मेलन पवसरा के जन सेवक इंटर कॉलेज में संपन्न हुआ। सम्मेलन में पवसरा ,पिपाला ,रजगड़ी, मुक्तेश्वरा, तोमडी लोहगरा, लोहरका मड़ईया पवसरा मजरा निमचना, अहमदपुर टांडा ,बहगवा, नगला शेख गढ़िया गंगाहरी समेत 35 गांव कमेटियों की चुने हुए प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। किसान सभा के केंद्रीय कमेटी सदस्य डीपी सिंह और प्रदेश संयुक्त सचिव चंद्रपाल सिंह ने कहा कि सरकार बिजली का निजीकरण कर रही है। उपभोक्ताओं के पुराने मीटर हटाकर स्मार्ट मीटर लगा रही है। यदि स्मार्ट मीटर का विरोध नहीं किया तो किसान बिजली से खेती नहीं कर पाएंगे। उन्होंने बताया कि किसान सभा 29 सितंबर को स्मार्ट मीटर लगाने, प्राथमिक विद्यालयों को बंद करने व चुनाव आयोग द्वारा वोटर लिस्ट में की जा रही धांधली( सी आई आर) के खिलाफ पूरे प्रदेश में आंदोलन करेगी।

सम्मेलन में सर्वसम्मति से 21 सदसीय मंडल कमेटी का चुनाव किया गया। जिसमे अगौता मंडल के अध्यक्ष सीताराम शर्मा व आलमगीर को मंडल सचिव चुना गया। इसके अतिरिक्त हारिस प्रधान, अनिल कुमार ,नरेंद्र सिंह उपाध्यक्ष व नौशाद अली , संजीव गंभीर, सुंदर सिंह उप सचिव चुने गए। अध्यक्षता डॉ. चंद्रवीर सिंह व हारिस प्रधान ने संयुक्त रूप से की। संचालन जिला उपाध्यक्ष जगवीर सिंह ने किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।