ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बुलंदशहर सामाजिक कार्य में बीत जाता है पूरा दिन, कहीं रोटी की तलाश

सामाजिक कार्य में बीत जाता है पूरा दिन, कहीं रोटी की तलाश

सामाजिक कार्य में बीत जाता है पूरा दिन, कहीं रोटी की तलाश

 सामाजिक कार्य में बीत जाता है पूरा दिन, कहीं रोटी की तलाश
हिन्दुस्तान टीम,बुलंदशहरThu, 02 Apr 2020 11:38 PM
ऐप पर पढ़ें

लॉकडाउन होने के बाद लोग अपने घरों में हैं। अपनों के साथ लोग पूरा दिन बिता रहे हैं। लोग अपने रिश्तेदारों का हाल-चाल पूछ रहे हैं, तो कहीं टीवी देख और खेल कर दिन बीत रहा। नगर की कुछ कॉलोनियों में गरीब लोग रहते हैं और लोक डाउन होने के बाद उनके यहां रोटी का संकट। कंपनियां बंद होने से वह लोग काफी परेशान हैं। गुरुवार को आपके प्रिय समाचार पत्र हिंदुस्तान की टीम ने नगर की प्रीत विहार और पन्नीनगर कॉलोनी के लोगों से बातचीत की।----------स्कूली कार्य और लोगों को जागरूक कर बिताते रहे पूरा दिन प्रीत विहार कॉलोनी निवासी सीपी अग्रवाल जहांगीराबाद के शिवकुमार अग्रवाल जनता इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य शिक्षा के साथ वह सामाजिक कार्यों से जुड़े हैं। सुबह के समय में परिवार के साथ योग करते हैं और पूजा करने के बाद स्कूली कार्य में लग जाते हैं। उनकी पत्नी संतोष अग्रवाल, बेटी चेतना अग्रवाल और श्रुति अग्रवाल कोरोना वायरस को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों को जागरूक करती हैं। दोनों बेटी कोरोना को लेकर पेंटिंग बनाकर लोगों को जागरूक कर रहीं हैं। वही, इसी कालोनी निवासी उमेश अग्रवाल प्रवक्ता हैं। सुबह के समय पूजा अर्चना करने के बाद वह बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाते हैं। उनकी पत्नी सुमन लता भी टीचर हैं वह भी पढ़ाती हैं। बेटी प्रज्ञा अग्रवाल भी अपनी पढ़ाई करती है।_______काम ना मिलने से हो रही परेशानीखुर्जा रोड की पन्नीनगर कालोनी निवासी महावीर सिंह नोएडा की कंपनी में काम करते हैं, अब कंपनी बंद है तो परिवार के सामने रोजी-रोटी का संकट। जबकि भीमसेन ई रिक्शा चलाता है लॉकडाउन होने के कारण सब कुछ बंद है तो ई-रिक्शा नहीं चल रहा है। परिवार के लोग खर्चें पानी को लेकर काफी परेशान रहते हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें