ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बुलंदशहरऑनलाक 1 के पहले जुमे को अलर्ट रहा प्रशासन

ऑनलाक 1 के पहले जुमे को अलर्ट रहा प्रशासन

खुर्जा में नहीं सुधर रहे सुभाष रोड के लोग

ऑनलाक 1 के पहले जुमे को अलर्ट रहा प्रशासन
हिन्दुस्तान टीम,बुलंदशहरFri, 12 Jun 2020 04:14 PM
ऐप पर पढ़ें

भले धार्मिक स्थल खोल दिए हैं, लेकिन अभी भी पांच लोगों से ज्यादा की अनुमति नहीं है। कारण, अनलॉक 1 के पहले जुमे को पुलिस एवं प्रशासन अलर्ट रहा और जुमे की नमाज के दौरान अधिकारियों ने शहर का भ्रमण किया। हालांकि किसी भी मस्जिद में पांच से अधिक लोग शामिल नहीं हुए। शुक्रवार को दोपहर 11 बजे ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ईशा प्रिया, सीओ सुरेश कुमार, इंस्पेक्टर सुभाष सिंह समेत भारी पुलिस फोर्स के साथ फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च के दौरान सोशल डिस्टेसिंग का पूरा ख्याल रखा गया। साथ ही लोगों से मास्क पहनकर घर से बाहर निकलने के दिशा-निर्देश दिए और शारीरिक दूरी बनाए रखने की भी अपील की गई। जुमे की नमाज को लेकर प्रशासनिक अधिकारी सर्तक रहे, ताकि 5 से ज्यादा लोग मस्जिदों में न आएं। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ईशा प्रिया ने बताया कि धािर्मक स्थलों पर 5 से ज्यादा लोगों को जाने की अनुमति नहीं है। इसलिए सर्तकता बरती जा रही है। लोग सहयोग करेंगे तो हाालत जल्द ही सामान्य हो जाएंगे। यदि नियमों को तोड़ा तो यह बीमारी खत्म नहीं होगी। ------------------------------

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें