ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बुलंदशहरएडीएम न्यायिक ने व्यवस्थाओं का लिया जायजा

एडीएम न्यायिक ने व्यवस्थाओं का लिया जायजा

बुधवार को एडीएम न्यायिक उमेश चंद्र उपाध्याय ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

एडीएम न्यायिक ने व्यवस्थाओं का लिया जायजा
हिन्दुस्तान टीम,बुलंदशहरWed, 01 Apr 2020 11:44 PM
ऐप पर पढ़ें

बुधवार को एडीएम न्यायिक उमेश चंद्र उपाध्याय ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया। पहले एडीएम ने कोतवाली परिसर में एसडीएम संजय कुमार, तथा कोतवाली प्रभारी अखिलेश कुमार गौड़ के साथ लॉकडाउन के पालन सुनिश्चित को विशेष चर्चा की। इसके बाद एडीएम न्यायिक ने अनाज मंडी पहुंचकर थोक सब्जी मंडी स्थल का निरीक्षण किया। सब्जी मंडी स्थल पर सोशल डिस्टेंस के गोले पाए जाने पर संतोष जाहिर किया। उन्होंने मंडी सचिव को फल एवं सब्जी सहित आवश्यक वस्तुओं की रेट लिस्ट जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस आपात स्थिति में किसी भी सूरत में मुनाफाखोरी कालाबाजारी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने जमाखोरी मुनाफाखोरी कालाबाजारी की शिकायत पर जांच कर कार्रवाई करने के दिशा निर्देश अधीनस्थों को दिए। उन्होंने लोगों से सोशल डिस्टेंस का पालन करने तथा लॉक डाउन के पालन करने की अपील की। इस दौरान एसडीएम संजय कुमार, सीओ विक्रम सिंह, तहसीलदार हीरालाल सैनी, कोतवाली प्रभारी अखिलेश कुमार गौड़, मंडी सचिव नरेंद्र शर्मा आदि रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें