ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बुलंदशहर एसिड अटैक पीड़िता शबनम पुलिस सुरक्षा में अस्पताल में भर्ती

एसिड अटैक पीड़िता शबनम पुलिस सुरक्षा में अस्पताल में भर्ती

तीन तलाक, बहुविवाह और हलाला के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में लड़ाई लड़ रही शबनम और उसके मासूम पुत्र पर पिछले दिनों तेजाबी हमला हुआ...

 एसिड अटैक पीड़िता शबनम पुलिस सुरक्षा में अस्पताल में भर्ती
हिन्दुस्तान टीम,बुलंदशहरTue, 18 Sep 2018 11:42 PM
ऐप पर पढ़ें

तीन तलाक, बहुविवाह और हलाला के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में लड़ाई लड़ रही शबनम और उसके मासूम पुत्र पर पिछले दिनों तेजाबी हमला हुआ था। इस पर सुप्रीम कोर्ट ने प्रदेश सरकार को शबनम को सुरक्षा, चिकित्सा और मुआवजा देने के आदेश दिए हैं। मंगलवार को पुलिस सुरक्षा के बीच शबनम अपने पुत्र असमत के साथ जिला अस्पताल चिकित्सीय परीक्षण कराने पहुंची। उसे अस्पताल में भर्ती कर लिया गया है। बुधवार को चार सदस्यीय चिकित्सकों की टीम शबनम का चिकित्सीय परीक्षण करेगी। गौरतलब है कि अगौता थाना क्षेत्र के गांव जौलीगढ़ निवासी शबनम ने तीन तलाक, बहुविवाह और हलाला के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर रखी है। 13 सितंबर को नगर कोतवाली क्षेत्र के डिप्टीगंज चौराहे पर शबनम और उसके मासूम पुत्र असमत पर तेजाबी हमला हुआ था। शबनम के देवर और उसके साथी पर तेजाबी हमले का आरोप लगा था। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। मामला सुप्रीम कोर्ट के संज्ञान में आया था तो सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को प्रदेश सरकार को आदेश जारी किए, जिसमें शबनम की सुरक्षा, चिकित्सा और मुआवजा देने को कहा गया। मंगलवार को पुलिस की सुरक्षा के बीच शबनम अपने पुत्र असमत के साथ जिला अस्पताल पहुंची। बताते चलें कि मुआवजे के लिए शबनम का चिकित्सीय परीक्षण आवश्यक है। सीएमएस राजवीर सिंह ने बताया कि शबनम को अस्प्ताल में भर्ती कर लिया गया है। शबनम के चिकित्सीय परीक्षण के लिए चार डॉक्टरों का बोर्ड गठित किया गया है। शबनम का बुधवार को चिकित्सीय परीक्षण किया जाएगा। शबनम को जिला अस्पताल के प्राइवेट वार्ड में भर्ती किया गया है, जहां उसका उपचार और चिकित्सीय परीक्षण किया जा रहा है। शबनम से आज मिलेंगी राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष बुलदंशहर। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष, राज्य मंत्री का दर्जा प्राप्त विमला बाथम 19 सितंबर को तेजाबी हमला पीड़िता शबनम से मुलाकात करेंगी। आयोग की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार विमला बॉथम सुबह 11 बजे गेस्ट हाउस पहुंचेंगी। यहां से वह शबनम के गांव जौलीगढ़ जाएंगी। शबनम से मुलाकात करने के बाद वह 3 बजे अनूपशहर पहुंचेंगी। अनूपशहर में संचालित परदादा-परदादी एजुकेशनल संस्था का निरीक्षण करेंगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें