ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बुलंदशहर पैरा मिलिट्री समेत करीब 5 हजार पुलिस बल रहेगा तैनात

पैरा मिलिट्री समेत करीब 5 हजार पुलिस बल रहेगा तैनात

बुलंदशहर सीट पर होने वाले उपचुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए पैरा मिलिट्री फोर्स समेत करीब पांच हजार पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई...

 पैरा मिलिट्री समेत करीब 5 हजार पुलिस बल रहेगा तैनात
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,बुलंदशहरSun, 01 Nov 2020 04:53 PM
ऐप पर पढ़ें

बुलंदशहर। संवाददाता

बुलंदशहर सीट पर होने वाले उपचुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए पैरा मिलिट्री फोर्स समेत करीब पांच हजार पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। इसमें तीन कंपनी केंद्रीय पुलिस बल और तीन कंपनी पीएसी के जवान भी शामिल हैं। पुलिस अधिकारियों ने असामाजिक तत्वों को कोई भी गलत कदम उठाने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है।

बुलंदशहर सीट पर होने वाला उपचुनाव संगीनों के साए में सम्पन्न होगा। तीन कंपनी केंद्रीय पुलिस बल के अलावा तीन कंपनी पीएसी बल के अलावा अन्य जिलों से एक एएसपी, तीन सीओ, 10 इंस्पेक्टर, 279 उपनिरीक्षक, 96 हैड कांस्टेबल, 1117 कांस्टेबल, 100 महिला कांस्टेबल एवं 1000 होमगार्डस बुलाए गए हैं।

जिले से तीन एएसपी के अलावा 5 सीओ, 27 निरीक्षक, 102 उपनिरीक्षक, 50 हैड कांस्टेबल, 638 कांस्टेबल, 1000 होमगार्डस एवं 174 महिला कांस्टेबल तैनात की गई हैं। मतदान से पहले ही सुरक्षा बलों के जवानों को संबंधित स्थानों पर तैनात कर दिया जाएगा। एसएसपी संतोष कुमार्र ंसह ने बताया कि मतदान के दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहेगा। असामाजिक तत्वों को कोई भी गलत हरकत भारी पड़ेगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें