पॉटरी का टीन शेड गिरने से महिला की मौत
खुर्जा नगर के मोहल्ला सुलतानगढ़ स्थित एक पॉटरी में टीन शेड गिरने से महिला की दबकर मौत हो गई। पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज...
खुर्जा नगर के मोहल्ला सुलतानगढ़ स्थित एक पॉटरी में टीन शेड गिरने से महिला की दबकर मौत हो गई। पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
नगर के मोहल्ला ख्वेश ज्ञान निवासी भारती पत्नी सुनील कुमार मोहल्ला सुल्तानगढ़ स्थित पॉटरी में मजदूरी करती थी। शुक्रवार की देर रात पॉटरी का टीन शेड गिर गया। जिसके नीचे दबने से भारती की मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोतवाली प्रभारी अजय कुमार ने बताया कि पॉटरी का टीन शेड गिरने से महिला की मौत हो गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। फिलहाल पीड़ित परिवार की तरफ से कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर आने पर कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।