गंगाजल लेकर लौट रहे शिव भक्त की संदिग्ध हालत में मौत
जहांगीराबाद में हरिद्वार से गंगाजल लेकर लौट रहे 60 वर्षीय शिव भक्त की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। शनिवार की सुबह उसका शव मोहल्ला बुद्ध पैंठ स्थित एक...
जहांगीराबाद में हरिद्वार से गंगाजल लेकर लौट रहे 60 वर्षीय शिव भक्त की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। शनिवार की सुबह उसका शव मोहल्ला बुद्ध पैंठ स्थित एक परचून की दुकान के सामने पड़ा मिला। पुलिस बीमारी के चलते मौत होने की आशंका जता रही है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक कोतवाली देहात के गांव सेमली निवासी भीम सिंह (60) पुत्र छीतर सिंह 28 जुलाई को गंगाजल लेने के लिए हरिद्वार गया था। शुक्रवार शाम भीम सिंह को मोहल्ला बुध पैठ पर देखा गया था। देर रात उसकी संदिग्ध हालत में मौत हो गई और शनिवार की सुबह एक दुकान के सामने उसका शव पड़ा मिला। स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पुलिस पहुंची और मामले की जांच की। मृतक के पास कोई पहचान संबंधी दस्तावेज न होने पर शिनाख्त नहीं हो पाई। पुलिस ने अज्ञात मानकर पोस्टमार्टम के लिए शव भेज दिया और शिनाख्त का प्रयास शुरू किया। शनिवार दोपहर बाद शिनाख्त हो गई। मृतक के रिश्तेदार जगपाल ने बताया कि मृतक भीम सिंह के कोई संतान नहीं थी। भीम सिंह की मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया।
कोट---
पूछताछ में मृतक बीमार बताया गया है। देर रात मृतक ने दुकानदार से पानी मांग कर पिया और वहीं आराम के लिए लेट गया था। बीमारी के चलते मौत की आशंका है। सीसीटीवी फुटेज में भी लड़खड़ाते हुए दिखाई दे रहा है। शव पोस्टमार्टम को भेजा है।
-महेंद्र त्रिपाठी, प्रभारी निरीक्षक जहांगीराबाद कोतवाली
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।