ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बुलंदशहरयूरिया घोटाले में सहकारी समितियों के 9 सचिव सस्पेंड

यूरिया घोटाले में सहकारी समितियों के 9 सचिव सस्पेंड

यूरिया घोटाले में सहकारी समितियों के 9 सचिव सस्पेंड

यूरिया घोटाले में सहकारी समितियों के 9 सचिव सस्पेंड
हिन्दुस्तान टीम,बुलंदशहरSat, 05 Sep 2020 07:25 PM
ऐप पर पढ़ें

सहकारी समितियों द्वारा जिले में किए गए यूरिया घोटाले में डीएम के आदेश पर बड़ी कार्रवाई हुई है। एआर कोऑपरेटिव ने 9 सहकारी समितियों के सचिव और उर्वरक प्रभारियों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया हैं। देर शाम यह कार्रवाई हुई और डीएम को भी रिपोर्ट बनाकर भेज दी गई है।जिले की सहकारी समितियों में यूरिया खाद देने में बड़ा घोटाला किया। सहकारी समिति ने 20 किसानों को 8,709 यूरिया खाद के बोरे दे दिए। शासन ने पॉश मशीन के माध्यम से यह घोटाला पकड़ा और डीएम रविंद्र कुमार को सूची भेज कर जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए। मामले में अफसरों ने जांच की तो पता चला कि जिन किसानों को यूरिया के बोरे दिए गए हैं उनके पास जमीन नहीं है और वह फर्जी किसान हैं। इसके अलावा कई किसान दूसरे जनपदों के भी हैं। कृषि विभाग ने कार्रवाई करते हुए इन समितियों के लाइसेंस सस्पेंड कर दिए थे। इसके बाद अब सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक प्रदीप कुमार में 9 सहकारी समिति के सचिव और उर्वरक प्रभारियों को तत्काल सस्पेंड कर दिया। दो समिति के सचिवों पर कार्रवाई के लिए इफको और कृभको के अफसरों को पूर्व में लिखा जा चुका है। एआर कॉऑपरेटिव ने सचिवों से स्पष्टीकरण भी मांगा था, मगर इन्होंने अपनी ड्यूटी उस दौरान सरकारी वसूली में दिखा दी थी और इस फर्जीवाड़े से बचने का प्रयास किया था। मगर अब डीएम के आदेश पर सचिव के खिलाफ सस्पेंड की कार्रवाई हुई है। समिति के अफसरों में भी कार्रवाई होने के बाद हड़कंप मचा हुआ है।----इन समितियों के सचिवों पर गिरी गाजयूरिया घोटाले में सहकारी समितियों के जिन सचिव निलंबित हुए हैं। इनमें किसान सेवा सहकारी समिति अगौता, साधन सहकारी समिति सरावा, साधन सहकारी समिति अहमदानगर, सिकंद्राबाद क्रय विक्रम समिति सिकंदराबाद, साधन सहकारी समिति घमरावली, साधन सहकारी समिति राजौर, किसान सेवा सहकारी समिति लौहरा, साधन सहकारी समिति भिरौली और साधन सहकारी समिति खंखूड़ा रहमापुर शामिल हैं।कोट...यूरिया घोटाले में डीएम के आदेश पर 9 समितियों के सचिवों को सस्पेंड कर दिया गया है। रिपोर्ट डीएम को भेज दी गई है। अग्रिम आदेश तक समितियों पर यूरिया नहीं मिलेगा। मामले में अभी जांच जारी है और भी कार्रवाई हो सकती है। -प्रदीप कुमार सिंह, एआर को-आपरेटिव

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें