ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बुलंदशहर 14 दिन प्रवास के बाद 401 लोग घरों को भेजे

14 दिन प्रवास के बाद 401 लोग घरों को भेजे

14 दिन प्रवास के बाद 401 लोग घरों को भेजे

 14 दिन प्रवास के बाद 401 लोग घरों को भेजे
हिन्दुस्तान टीम,बुलंदशहरTue, 14 Apr 2020 08:54 PM
ऐप पर पढ़ें

कोरोना : 14 दिन प्रवास के बाद 401 लोग घरों को भेजे-गैरजनपद के 425 लोगों को जिले में किया गया था क्वारंटाइन -लॉकडाउन होने पर दिल्ली, गुरुग्राम, नोएडा से लौटते लोगों को जिले के क्वारंटाइन सेंटरों में रखा गया था -जिले में हमीरपुर, कानपुर आगरा, बदायू, हरदोई, महोबा जिले के लोगों को बसों से भेजा जाएगा बुलंदशहर। वरिष्ठ संवाददातालॉकडाउन के दौरान दिल्ली, गुरुग्राम, नोएडा से लौटे पूर्वांचल के 425 लोगों को जिले में क्वारंटाइन सेंटरों में रखा गया था। शासन के आदेश पर 14 दिन क्वारंटाइन में रहने वाले 401 लोगों को मंगलवार को बसों से उनके घरों के लिए रवाना कर दिया गया। मंगलवार को डीएम रविन्द्र कुमार ने गैर जिलों के लोगों को घरों पर बसों से भिजवाने की जिम्मेदारी एडीएम प्रशासन रवीन्द्र कुमार, एआरटीओ और रोडवेज डिपो के एआरएम को सौंपी। सदर तहसील क्षेत्र के क्वारंटाइन सेंटरों से 45, शिकारपुर तहसील क्षेत्र के सेंटरों में रखे गए 18, स्याना तहसील क्षेत्र से 268, डिबाई तहहसील क्षेत्र से 57 और सिकंदराबाद तहसील क्षेत्र से 13 लोगों को उनके गृहजनपदों को रोडवेज की बसों से भेजा गया है। एडीएम प्रशासन ने बताया कि इनमें आगरा, फिरोजाबाद, अलीगढ़, देवरिया, बागपत, हमीरपुर, कानपुर, बिजनौर, बदायूं, शाहजहांपुर, एटा, अमरोहा, मुरादाबाद, झांसी, कुशीनगर आदि जनपदों के लोग शामिल हैं, जो घरों के लिए भेजे गए हैं। अभी 24 लोग और बचे हैं उन्हें भी 14 दिन का क्वारंटाइन पूरा होने पर भेज दिया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें