ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बुलंदशहर -9 महीने में 3371 एफआईआर, बिजली चोरी बरकार

-9 महीने में 3371 एफआईआर, बिजली चोरी बरकार

सरकार द्वारा समय-समय पर बिजली चोरी रोकने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान व विभिन्न अपीलों के बावजूद बिजली चोरी रुकने का नाम नहीं ले रही...

 -9 महीने में 3371 एफआईआर, बिजली चोरी बरकार
हिन्दुस्तान टीम,बुलंदशहरFri, 27 Dec 2019 11:20 PM
ऐप पर पढ़ें

सरकार द्वारा समय-समय पर बिजली चोरी रोकने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान व विभिन्न अपीलों के बावजूद बिजली चोरी रुकने का नाम नहीं ले रही है। हालांकि अप्रैल से दिसंबर माह तक पावर कॉरपोरेशन के अफसरों ने 3371 बिजली चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। इसमें पांच किलोवाट से अधिक चोरी वाले 371 बिजली चोर हैं। वहीं 7 करोड़ 20 लाख का असिस्मेंट तो लगाया गया है, लेकिन वसूली सिर्फ 54 लाख रुपये की हो सकी है। शहर से लेकर देहात तक कटिया कनेक्शन धारकों की संख्या में इजाफा होता जा रहा है। कुछ स्थानों पर भूमिगत केबिल व एबीसी केबिल लग जाने से कटिया कनेक्शन पर कुछ लगाम जरूर लगी है, फिर भी लाइन लॉस कम नहीं हुआ है। जिलेभर में बिजली चोरी कर लोग पावर कॉरपोरेशन को लाखों का चूना लगा रहे हैं। देहात क्षेत्र में कटिया कनेक्शन धारकों की संख्या शहरी क्षेत्र से कहीं ज्यादा है। इसी वजह से ग्रामीण लो-वोल्टेज की समस्या से उपभोक्ता जूझते रहते हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में अभी एबीसी केबल नहीं पहुंचने के कारण धड़ल्ले से लोग दिन के उजाले में या शाम होते ही कटिया लगा लेते हैं और तमाम विद्युत उपकरणों का इस्तेमाल करते हैं। अफसरों का कहना है कि बिजली चोरी पर काफी अंकुश लगा है। बिजली चोरों के खिलाफ रिपोर्ट भी दर्ज कराई जा रही है।- लोकल की मिली भगत से चोरीभले ही अफसर बिजली चोरी पर अंकुश लगाने के लिए लगातार अधीनस्थों को पाठ पढ़ा रहे हैं, लेकिन महकमे में कुछ कर्मी ऐसे हैं जो बिजली चोरों से मिले हुए हैं। इस कारण लोकल टीमों के पहुंचने से पहले बिजली चोर सतर्क हो जाते हैं। इसलिए लाइन लॉस कम नहीं हो पा रहा है। सभी प्रयास विफल साबित हो रहे हैं।कोट-9 माह में 3371 अफआई दर्ज कराई जा चुकी हैं। इनमें 371 पांच किलोवाट से अधिक भार में दर्ज हुई है। असिस्मेंट की वसूली की जा रही है। जमा न करने वालों की आरसी काटी जा रही है।- आरपीएस तोमर, चीफ इंजीनियर

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें