ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बुलंदशहर 328 फिक्सड डोज कॉम्बिनेशन दवाओं पर रोक से कारोबारियों में खलबली

328 फिक्सड डोज कॉम्बिनेशन दवाओं पर रोक से कारोबारियों में खलबली

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने 328 फिक्स डोज कॉम्बिनेशन दवाओं की ब्रिकी और वितरण पर रोक लगा दी...

 328 फिक्सड डोज कॉम्बिनेशन दवाओं पर रोक से कारोबारियों में खलबली
हिन्दुस्तान टीम,बुलंदशहरThu, 13 Sep 2018 11:19 PM
ऐप पर पढ़ें

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने 328 फिक्स डोज कॉम्बिनेशन दवाओं की ब्रिकी और वितरण पर रोक लगा दी है। सरकार के इस फैंसले से दवा कंपनियों व कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। इस आदेश से दवा विक्रेताओं को काफी नुसकान झेलना पड़ सकता है। इनमें खांसी-जुकाम, सर्दी व बुखार सहित अन्य दवाएं शामिल हैं। बुधावार को केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने एफडीसी (फिक्स डोज कॉम्बिनेशन या नियमित खुराक संयोजन) की 328 दवाओं की बिक्री व वितरण पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाई है। सरकार के इस आदेश से दवा कारोबारियों को भारी नुकसान झेलना पड़ेगा। जिन दवाओं को बंद किया गया है, उन दवाओं का बाजार में काफी स्टॉक बताया जा रहा है। जिसके कारण एक एक दवा कारोबारी को करीब 50 हजार तक का नुकसान होगा। आदेश के बाद से ही दवा कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है। बताया गया है कि जिन एफडीसी की दवाओं पर रोक लगाई गई है। उसमें प्रयोग की जाने वाली सामग्री चिकित्सीय औचित्य नहीं है। जिससे मनुष्य के स्वास्थ्य को काफी नुकसान हो सकता है। जिसके चलते व्यापक जनहित में इन एफडीसी की दवाओं पर रोक लगाना जरूरी है। - दवा विक्रेताओं ने कहाकेन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने विभिन कॉम्बिनेशन की बिक्री पर रोक लगाई है, जिससे दवा कारोबारियों को नुकसान झेलना पड़ेगा। बाजार में अभी काफी स्टॉक है पड़ा हुआ है। इन दवाओं में खांसी, जुकाम, मधुमेह आदि दवाएं शामिल हैं।- देवेश त्यागी, दवा कारोबारीफिक्स डोजक कॉम्बिनेशन की दवाओं पर प्रतिबंध लगाया है। बाजार में दवा कारोबारियों पर काफी स्टॉक है। इससे काफी नुकसान झेलना पड़ेगा।- तुषार, दवा कारोबारी- इन एफडीसी की दवाओं पर लगा है प्रतिबंध-एसीलोफेनिक और पैरासीटामोल- सेरीडान टेबलेट और पेंड्रम क्रीम- एजीथ्रोमाइसिन और सिफेक्जिम- एजीथ्रोमाइसिन और एमब्रोक्सोल- डायक्लोफेनिक और पैरासीटामोल इंजेक्शन- निमेसिलाइड और डाइक्लोफेनिक- निमसिलाइड और डाइक्लोमाइन - निमेसिलाइड और पैरासीटामोल इंजेक्शन- निमेसिलाइड और पैरासीटामोल सस्पेंशन इन सभी दवाओं के कॉम्बिनेशन सहित 328 एफडीसी दवाओं की बिक्री व वितरण पर रोक लगाई गई है। कोट-अभी मुख्यालय से कोई आदेश नहीं मिला है। आदेश मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। - दीपालाल, ड्रग इंस्पेक्टर

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें