ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बुलंदशहरस्वास्थ्यकर्मी समेत 29 पॉजिटिव, एक मौत

स्वास्थ्यकर्मी समेत 29 पॉजिटिव, एक मौत

कस्बा निवासी व्यक्ति निकला कोरोना संक्रमित

स्वास्थ्यकर्मी समेत 29 पॉजिटिव, एक मौत
हिन्दुस्तान टीम,बुलंदशहरSat, 05 Sep 2020 08:24 PM
ऐप पर पढ़ें

जनपद में शनिवार को सीएमओ कार्यालय के कर्मचारी समेत 29 पॉजिटिव मरीज मिले हैं। जबकि डिबाई के एक संक्रमित की अलीगढ़ में मौत हो गई। 25 मरीज कोरोना से जंग जीतकर स्वस्थ हो गए। कोरोना संक्रमितों की संख्या जनपद में 2530 हो गई है। इनमें 2036 ठीक हो चुके हैं। 48 की मौत और 446 मरीज उपचाराधीन हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार शनिवार को आई रिपोर्ट में बुलंदशहर नगर में छह मरीज मिले हैं। इनमें देवीपुरा, चांदपुर में मरीज मिले। ऊंचागांव में 8, जहांगीराबाद में 5, शिकारपुर में 4, लखावटी में 2 मरीज मिले। बीबीनगर, सिकंदराबाद, नरौरा और पहासू में एक-एक मरीज कोरोना संक्रमित मिला है। अलीगढ़ में संक्रमित की मौतडिबाई तहसील के दानपुर क्षेत्र के गांव रहमापुर निवासी 55 वर्षीय व्यक्ति की अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान मौत हो गई। उन्हें घबराहट होने पर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। वहीं पर रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी। जनपद में अब मरने वालों की संख्या बढ़कर 48 हो गई है। बुगरासी में एक व्यक्ति निकला कोरोना संक्रमितबुगरासी। कस्बे के मोहल्ला हुसेनखेल निवासी एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया है। उक्त व्यक्ति को हृदय की बीमारी के चलते मेरठ अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनका कोरोना टेस्ट कराया गया था। दो दिन पूर्व हृदय की समस्या होने पर उक्त 67 वर्षीय व्यक्ति को कस्बे के निजी चिकित्सक को दिखाया। जहां से उन्हें मेरठ निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया। परिजनों के अनुसार उपचार के दौरान चिकित्सकों ने उनका कोरोना टेस्ट कराया तो रिपोर्ट पॉज़िटिव आ गई। कस्बा निवासी व्यक्ति के कोरोना संक्रमित पाये जाने पर नगर पंचायत की ओर से सम्बंधित मौहल्ले के 100 मीटर के क्षेत्र को सेनेटाइज़ कराकर सील कर दिया गया। कोट----जनपद में 29 नए कोरोना मरीज मिले हैं। 25 मरीज स्वस्थ हो गए हैं। अब तक कुल 48 मरीजों की मौत हो चुकी है। -डा.रोहताश यादव, जिला सर्विलांस अधिकारी

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें