ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बुलंदशहर25 हजार का इनामी गौ-तस्कर अफसर गिरफ्तार

25 हजार का इनामी गौ-तस्कर अफसर गिरफ्तार

कोतवाली नगर पुलिस को उस वक्त बड़ी सफलता मिली, जब खुर्जा इंस्पेक्टर ने अपनी टीम के साथ 25 हजार रुपये के इनामी गोतस्कर अफसर को गिरफ्तार कर...

25 हजार का इनामी गौ-तस्कर अफसर गिरफ्तार
हिन्दुस्तान टीम,बुलंदशहरWed, 23 Jan 2019 11:48 PM
ऐप पर पढ़ें

कोतवाली नगर पुलिस को उस वक्त बड़ी सफलता मिली, जब खुर्जा इंस्पेक्टर ने अपनी टीम के साथ 25 हजार रुपये के इनामी गोतस्कर अफसर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी अफसर पर कई मुकदमें भी दर्ज हैं। पकड़े गए गोतस्कर के पास से एक तमंचा और चार जिंदा कारतूस भी बरामद हुए हैं। पुलिस ने पूछताछ कर उसका चालान कर दिया है।

सीओ गोपाल सिंह ने बताया कि अफसर पुत्र यामीन शातिर किस्म का गौतस्कर है, जो पहले भी गोतस्करी के मामलों में जेल जा चुका है। आरोप है कि आरोपी अफसर ने अपने भाई आरिफ पहलवान, कासिम, रिजवान, मीसा व अन्य साथियों के साथ मिलकर 17 नवंबर 2018 की रात में खुर्जा देहात थाना क्षेत्र के गांव इस्लामाबाद में गोकशी की घटना को अंजाम दिया था। इस मामले में मुअसं 318/18 धारा 3/5/8 गोवध निवारण अधिनियम में पंजीकृत है। मामले में अफसर व अन्य लोग लगातार फरार चल रहे थे, जिनकी तलाश में कई स्थानों पर दविशें दीं, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी। इसके अलावा खुर्जा नगर पर पंजीकृत मुअसं 1366/18 धारा 147, 148, 307, 504 में भी अफसर फरार चल रहा था। एसएसपी ने आरोपी अफसर की गिरफ्तारी न होने पर 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया था। सीओ गोपाल सिंह ने कहा कि गोकशी की घटना में फरार चल रहे आरिफ पहलवान समेत अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिशें दी जा रही हैं। जिनको जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।कोट---गोतस्कर अफसर की गिरफ्तारी खुर्जा पुलिस की बड़ी सफलताओं में से एक है। इसके अन्य साथियों को भी पुलिस जल्दी गिरफ्तार करके जेल भेज देगी। पुलिस टीम का प्रयास जारी है।- अरविंद कुमार, निरीक्षक खुर्जा नगर कोतवालीआरोपी अफसर का आपराधिक इतिहास खुर्जा देहात थाने में मुअसं 107/14 धारा 3, 5, 8 गौवध अधिनियम, खुर्जा देहात थाने में 16/15 धारा 452, 504, 302, 307, खुर्जा देहात में धाना मुअसं 318/18 धारा 3, 5, 8 गौवध अधिनियम, खुर्जा नगर थाना में मुअसं 1366/18 धारा 147, 148, 307, 504, खुर्जा देहात थाने में मुअसं 06/19 धारा 174ए, खुर्जा नगर थाने मु0अ0सं0 39/19 धारा 25 शस्त्र अधिनियम में मुकदमा दर्ज है। अफसर पर रासुका की तैयारीखुर्जा के मोहल्ला शेखपेन निवासी अफसर की गिरफ्तारी न होने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने 25 हजार रुपये का ईनाम घोषित कर दिया था। साथ ही कुर्की के भी आदेश हुए। आखिरकार अफसर पुलिस के हत्थे चढ़ गया, जिस पर रासुका की तैयारी की जा रही है। पकड़े गए आरोपी पर प्रशासन की सहमति के बाद रासुका लगाई जाएगी। हालांकि इस संबंध में पुलिस अफसर सीधे तौर पर बोलने से बचते नजर आए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें