ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बुलंदशहरजिले में 233 नए संक्रमित मिले, स्वस्थ 558, एक्टिव 1603

जिले में 233 नए संक्रमित मिले, स्वस्थ 558, एक्टिव 1603

अब कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीमी पड़ती जा रही है। संक्रमित के मुकाबले दोगुना मरीज स्वस्थ हो रहे हैं। बुधवार को स्वास्थ्य, पुलिसकर्मियों समेत 233...

जिले में 233 नए संक्रमित मिले, स्वस्थ 558, एक्टिव 1603
हिन्दुस्तान टीम,बुलंदशहरWed, 19 Jan 2022 06:25 PM
ऐप पर पढ़ें

बुलंदशहर। संवाददाता

अब कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीमी पड़ती जा रही है। संक्रमित के मुकाबले दोगुना मरीज स्वस्थ हो रहे हैं। बुधवार को स्वास्थ्य, पुलिसकर्मियों समेत 233 पॉजिटिव केस सामने आए हैं। वहीं 558 ने कोरोना से जंग जीत ली है। अब एक्टिव केस की संख्या 1603 पहुंच गई है। जिले में अब कुल संक्रमितों की संख्या 23563, स्वस्थ 21714 हो गए हैं।

कोरोना संक्रमण लगातार रफ्तार तो पकड़ रहा है, लेकिन रिकवरी रेट बढ़ने से स्वास्थ्य विभाग के अफसरों ने राहत की सांस ली है। जिले में बुधवार को सबसे अधिक केस बुलंदशहर में 112, शिकारपुर में 35, खुर्जा-अनूपशहर में 18-18, सिकंदराबाद में 11, डिबाई-दानपुर छह-छह संक्रमित की पुष्टि हुई है। इसके अलावा अन्य क्षेत्रों में चार-चार और तीन-तीन में संक्रमित मिले हैं। इसमें आरटीपीसीआर में 153 और एंटीजन में 80 संक्रमित मिले हैं। एसीएमओ डॉ. रोहताश यादव ने बताया कि रिकवरी रेट भी बढ़ गया है, लेकिन संक्रमितों की संख्या भी बढ़ रही है। इसलिए सभी नियमों का पालन करें। जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलें।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें