ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बुलंदशहरसड़क दुर्घटना में 2 की मौत, रिपोर्ट दर्ज, अलग अलग हुए हादसे

सड़क दुर्घटना में 2 की मौत, रिपोर्ट दर्ज, अलग अलग हुए हादसे

पिछले 3 दिनों से हो रही सड़क दुघर्टनाओं में रोजाना मौतें हो रही है।

सड़क दुर्घटना में 2 की मौत, रिपोर्ट दर्ज, अलग अलग हुए हादसे
हिन्दुस्तान टीम,बुलंदशहरSat, 04 May 2019 11:15 PM
ऐप पर पढ़ें

पिछले 3 दिनों से हो रही सड़क दुघर्टनाओं में रोजाना मौतें हो रही है। लेकिन लोग फिर भी इसके प्रति लापरवाह रैविया अपना रहे है। शुक्रवार की बीती रात गांव सठला से बाइक पर सवार होकर स्याना अपने घर लौट रहे एक 30 वर्षीय युवक की गांव करौठी स्थित हुई सड़क दुघर्टना में मौत हो गयी। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शनिवार की दोपहर बुलंदशहर रोड स्थित गांव बरौली में खेत पर जा रहे एक किसान को वैन कार ने रौंद दिया। सीएचसी चिकित्सकों ने वृद्ध को मृत घोषित कर दिया। कोतवाल विजय कुमार ने बताया कि शुक्रवार की रात नगर के मौहल्ला पटटी हरनाम सिंह का रविन्द्र लोधी 30 वर्ष पुत्र रामकुमार बाइक पर सवार होकर गांव सठला से अपने घर आ रहा था। गांव करौठी के निकट हुई सड़क दुघर्टना में रविन्द्र गंभीर रुप से घायल हो गया। सीएचसी चिकित्सकों ने रविन्द्र को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोतवाल ने बताया उधर गांव बरौली के ओमप्रकाश 70 वर्ष पुत्र हरबंश सिंह साईकिल पर सवार होकर खेत से लौट रहे थे। स्टेट हाईवे पर पीछे से आयी एक अनियंत्रित वैन कार ने ओमप्रकाश को रौंद दिया। गंभीर रुप से घायल हुए ओमप्रकाश को सीएचसी चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक के पुत्र सुधीर ने आरोपी वैन चालक को नामजद करते हुए कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने शव का पंचनामा भर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें