ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बुलंदशहरमॉडल गांवों से सुधरेगी खेतों की माटी की दशा 16 गांव चयनित

मॉडल गांवों से सुधरेगी खेतों की माटी की दशा 16 गांव चयनित

खेतों की ऊपजाऊ मिट्टी की उर्वरा शक्ति बढ़ाने के लिए कृषि विभाग अब मॉडल गांवों से मृदा में सुधार...

मॉडल गांवों से सुधरेगी खेतों की माटी की दशा 16 गांव चयनित
हिन्दुस्तान टीम,बुलंदशहरSat, 17 Aug 2019 11:57 PM
ऐप पर पढ़ें

खेतों की ऊपजाऊ मिट्टी की उर्वरा शक्ति बढ़ाने के लिए कृषि विभाग अब मॉडल गांवों से मृदा में सुधार लाएगा। जिले के 16 ब्लॉकों से एक गांव को मॉडल का दर्जा दिया गया है और इसमें से विभाग ने मृदा परीक्षण के नमूने लेकर उन्हें प्रयोगशाला में जांच के लिए भेज दिया है। विभाग ने 16 गांवों से अभी तक 3652 नमूने भरे हैं। नमूने मृदा परीक्षण में खरे नहीं उतरते हैं तो फिर विभाग इन गांवों में मिट्टी की उर्वरा शक्ति को बढाने का कार्य करेगा। मिट्टी की उर्वरा शक्ति को बढ़ाने के लिए कृषि विभाग द्वारा समय-समय पर गांवों में शिविर लगाकर जागरूकता कार्यक्रम किए जाते रहते हैं। इसके अलावा गांवों से नमूने भी लिए जाते हैं और इनकी जांच भी होती रहती है। मगर अब विभाग मॉडल गांव बनाकर मिट्टी की सेहत को सुधारेगा। शासन के आदेश पर कृषि विभाग ने जिले के 16 ब्लॉकों से 16 गांवों का चयन मॉडल गांवों के रूप में किया है। उक्त सभी गांवों से कृषि विभाग ने मिट्टी के 3652 नमूने लेकर इन्हें प्रयोगशाला के लिए भी भेज दिया है। प्रयोगशाला में देखा जाएगा कि मिट्टी के नमूनों में कौन-कौन से पोषक तत्व हैं अथवा नहीं हैं। मिट्टी के नमूनों की जांच पूरी होने के बाद विभाग इनके बारे में किसानों को बताकर उनमें सुधार के लिए उपाय भी बताएगा। बताया गया कि यदि मिट्टी के नमूने फेल आते हैं, तो फिर इन किसानों को भूमि की उर्वरा शक्ति बढ़ाने के लिए भी जागरूक किया जाएगा। ----- इन गांवों को बनाया गया है मॉडल कृषि विभाग ने जिले के बुलंदशहर ब्लॉक से मचकौली, गुलावठी से मौहम्मदाबाद, लखावटी से जीवंत, अगौता से जसनावली खुर्द, शिकारपुर से मुकैरा, सिकंदराबाद से सराय जगन्नाथपुर, खुर्जा से माछीपुर, अरनियां से बाढ़ा, पहासू से बान, अनूपशहर से शेरपुर बांगर, जहांगीराबाद से मानकरौरा, डिबाई से वाजिदपुर, दानपुर से वीरपुर, स्याना से नहचौली, बीबीनगर से कैशोपुर सठला व ऊंचागांव से मिर्जापुर नंगली को मॉडल बनाया गया है। ---- कोट ... मृदा परीक्षण के लिए जिले में 16 गांवों को मॉडल बनाकर उनमें से 3652 मृदा के नमूने लिए हैं। नमूनों को जांच के लिए प्रयोगशाला में भेज दिया गया है। इन गांवों में भूमि की उर्वरा शक्ति को बढ़ाने के लिए कार्य किया जाएगा। किसानों को भी जागरूक करने का कार्य होगा। -आरपी चौधरी, उपकृषि निदेशक

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें