ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बुलंदशहरपंचायत चुनाव में 13 हजार जवान संभालेंगे सुरक्षा व्यवस्था

पंचायत चुनाव में 13 हजार जवान संभालेंगे सुरक्षा व्यवस्था

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में सुरक्षा व्यवस्था में 13 हजार से अधिक जवान तैनात रहेंगे। जिले को 38 जोन व 178 सेक्टर में बांटते हुए सुरक्षा बल तैनात किया...

पंचायत चुनाव में 13 हजार जवान संभालेंगे सुरक्षा व्यवस्था
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,बुलंदशहरWed, 28 Apr 2021 03:24 AM
ऐप पर पढ़ें

बुलंदशहर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में सुरक्षा व्यवस्था में 13 हजार से अधिक जवान तैनात रहेंगे। जिले को 38 जोन व 178 सेक्टर में बांटते हुए सुरक्षा बल तैनात किया गया है।

मंगलवार को एसपी सिटी सुरेंद्रनाथ तिवारी, एसपी क्राइम कमलेश बहादुर और एसपी देहात हरेंद्र कुमार ने विभिन्न मतदान केंद्रों का जायजा लिया। संवेदनशील इलाकों में कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए। जिले में 1490 मतदान केंद्र और 3595 बूथ हैं। सभी जगह प्रयाप्त पुलिस बल तैनात रहेगा। सुरक्षा व्यवस्था में पांच कंपनी पीएसी, 5 एएसपी, 9 सीओ, 75 निरीक्षक, 750 उपनिरीक्षक, 1000 हेड कांस्टेबल, 5600 कांस्टेबल, 6000 होमगार्ड, और 200 पीआरडी जवान तैनात रहेंगे।

कोट----

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मतदाता बिना किसी भय के मतदान करें। मतदान को लेकर सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह चाक चौबंद है। माहौल बिगाडने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा।

- कमलेश बहादुर, एसपी क्राइम।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े