ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बुलंदशहर -हॉट स्पॉट इलाकों के लोगों को जल्द हालात सुधरने की उम्मीद

-हॉट स्पॉट इलाकों के लोगों को जल्द हालात सुधरने की उम्मीद

कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए देशभर में लॉकडाउन है। जनपद में रुकनसराय, साठा, वीरखेड़ा गांव, जहांगीराबाद और शिकारपुर के जिन इलाकों में कोरोना वायरस संक्रमण वाले केस मिले हैं, उन...

 -हॉट स्पॉट इलाकों के लोगों को जल्द हालात सुधरने की उम्मीद
हिन्दुस्तान टीम,बुलंदशहरSun, 12 Apr 2020 07:33 PM
ऐप पर पढ़ें

कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए देशभर में लॉकडाउन है। जनपद में रुकनसराय, साठा, वीरखेड़ा गांव, जहांगीराबाद और शिकारपुर के जिन इलाकों में कोरोना वायरस संक्रमण वाले केस मिले हैं, उन इलाकों को हॉट स्पॉट पूरी तरह सील कर दिया गया है। ऐसे में लोग घरों के अंदर ही कैद होकर रह गए हैं। रविवार को आपके प्रिय समाचार पत्र हिन्दुस्तान ने ऐसे सील इलाकों के लोगों से उनकी राय जानने का प्रयास किया तो अधिकांश लोगों ने जल्द हालात सुधरने की उम्मीद जताई। लोगों का कहना था कि यह बुरा वक्त भी गुजर जाएगा।नगर के मोहल्ला साठा को शनिवार को ही सील किया गया है। यहां रहने वाले आकाश कुमार ने बताया कि बीते करीब 24 घंटे से घर के अंदर ही कैद है। प्रशासन द्वारा सब्जी, दूध, फल आदि की व्यवस्था कराई जा रही है, किंतु घरेलू काम में आने वाले कई ऐसे सामान हैं, जो अब नहीं मिल पा रहे हैं।मोहल्ला रूकनसराय निवासी हाजी शमशु का कहना है कि पशुओं को पालना मुश्किल हो गया है। पशुओं को रोजाना चराने के लिए ले जाना होता है, किंतु अब यह पूरी तरह बंद है। दूध की बिक्री भी खत्म हो गई है। यह बुरा वक्त जल्द ही बीत जाए।सिकंदराबाद के गांव वीरखेड़ा निवासी विजय शर्मा का कहना है कि गांव एवं आसपास का इलाका सील होने से दिक्कतें जरूर हो रही हैं, लेकिन लोगों की सुरक्षा के लिए यह कदम जरूरी था। प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।शिकारपुर के पैठ बाजार क्षेत्र निवासी सुभाष सिंह का कहना है कि शनिवार दोपहर से सभी लोग घरों के अंदर ही कैद हैं। एक अजीब का डर दिलदिमाग में पसरा हुआ है। भगवान से प्रार्थना है कि जल्द ही हालात सामान्य हो जाएं। रोजी-रोटी के साथ-साथ संक्रमण का भी डर बना हुआ है।जहांगीराबाद के शिवकुमार जनता इंटर कालेज क्षेत्र निवासी आरती देवी का कहना है कि दूध, फल, सब्जी आदि प्रशासन द्वारा उचित दामों पर उपलब्ध कराई जा रही हैं, किंतु घर में रोजाना कई आवश्यक वस्तुओं की जरूरत होती हैं। घी-तेल, मसाले आदि का कोई इंतजाम नहीं है। पूरा इलाका सील होने से परेशानी बढ़ी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें