ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बुलंदशहरपेज वन के लिए --- हाईस्कूल में गीतांजलि वर्मा व इंटरमीडिएट में प्रतीक टॉपर

पेज वन के लिए --- हाईस्कूल में गीतांजलि वर्मा व इंटरमीडिएट में प्रतीक टॉपर

बुलंदशहर में यूपी बोर्ड हाईस्कूल का रिजल्ट 78.34 व इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम 81.34 प्रतिशत रहा। हाईस्कूल में राजकीय गल्र्स इंटर कॉलेज की छात्रा गीतांजलि वर्मा ने 92.17 व इंटरमीडिएट में डीएम रोड...

पेज वन के लिए --- हाईस्कूल में गीतांजलि वर्मा व इंटरमीडिएट में प्रतीक टॉपर
हिन्दुस्तान टीम,बुलंदशहरSun, 29 Apr 2018 11:55 PM
ऐप पर पढ़ें

बुलंदशहर में यूपी बोर्ड हाईस्कूल का रिजल्ट 78.34 व इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम 81.34 प्रतिशत रहा। हाईस्कूल में राजकीय गल्र्स इंटर कॉलेज की छात्रा गीतांजलि वर्मा ने 92.17 व इंटरमीडिएट में डीएम रोड स्थित विवेकानंद सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के छात्र प्रतीक चौधरी ने 92 प्रतिशत अंक लाकर जिला टॉप किया है। प्रतीक ने प्रदेश में चौथा स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है।हाईस्कूल में नगर के मोहल्ला राधा नगर निवासी रामकुमार वर्मा की पुत्री गीतजांलि वर्मा ने 600 में से 553 अंक लाकर 92.17 प्रतिशत के साथ जिला टॉप किया। गीतांजलि राजकीय गर्ल्स इंटर कॉलेज में पढ़ती हैं। विवेकानंद सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में पढ़ने वाले गांव सराय छबीला निवासी दीपक बंसल के पुत्र पुलकित बंसल ने 550 अंकों के साथ 91.67 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान प्राप्त किया है। स्याना क्षेत्र के गजरौला स्थित महारानी अवंती बाई वैदिक इंटर कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र हरीश चंद लोधी के पुत्र निशांत कुमार 549 अंकों के साथ 91.50 प्रतिशत पर रहकर तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा इंटरमीडिएट में नगर के डीएम रोड स्थित विवेकानंद सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के छात्र प्रतीक चौधरी पुत्र मुनेन्द्र पाल निवासी पन्नी नगर ने विज्ञान वर्ग में 500 में से 460 अंक लाकर 92 प्रतिशत अंक से जिला टॉप करते हुए प्रदेश में चौथा स्थान प्राप्त किया है। इंटर कॉलेज ककोड़ के छात्र अमन चौहान ने 450 अंकों के साथ 90 प्रतिशत और विवेकानंद सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में पढ़ने वाले प्रवीण अग्रवाल के पुत्र आकाश अग्रवाल ने भी 90 प्रतिशत अंक लाकर जिले में संयुक्त रूप से दूसरा स्थान प्राप्त किया है। गुलावठी के बसंती देवी इंटर कॉलेज में पढ़ने वाली राकेश गर्ग की पुत्री सैजल गर्ग ने 446 अंकों के साथ 89.2 प्रतिशत अंक लाकर जिले में तीसरा स्थान प्राप्त किया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें