इश्क में थी बीटेक छात्रा, प्रेमी ने बहाने से कमरे पर बुलाया और फिर..

बरेली में शर्मनाक घटना सामने आई है। बीटेक छात्रा का आरोप है कि युवक प्रेमजाल में फंसाकर संबंध बनाए और फिर जबरन शादी के कागजों पर साइन करा लिए। ब्लैकमेल कर पढ़ाई छोड़ने का दबाव बना रहा है।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तान
Thu, 31 Oct 2024, 09:40:AM
Follow Us on

बरेली में बीटेक छात्रा ने प्रेमी पर आरोप लगाए हैं। बीटेक छात्रा का आरोप है कि युवक प्रेमजाल में फंसाकर संबंध बनाए और फिर जबरन शादी के कागजों पर साइन करा लिए। ब्लैकमेल कर पढ़ाई छोड़ने का दबाव बना रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

इज्जतनगर क्षेत्र निवासी युवती का कहना है कि करीब तीन साल पहले एक शादी में उनकी मुलाकात नवाबगंज के गांव अभयराजपुर निवासी आशीष कुमार से हुई। उस समय उनकी उम्र 15 साल थी। आशीष ने प्रेमजाल में फंसाया और सेटेलाइट स्थित अपने कमरे में ले जाकर दुष्कर्म किया। अश्लील फोटो व वीडियो भी बना लिए और वायरल करने की धमकी देने लगा। 27 मई को फोटो-वीडियो डिलीट करने के बहाने बुलाकर आशीष उन्हें वैन में बैठाकर गाजियाबाद ले गया । विधिवत शादी की बात कही और घर भेज दिया। अब आशीष उन्हें परेशान कर बीटेक की पढ़ाई छोड़ने और शादी में पांच लाख रुपये दहेज में दिलाने का दबाव बना रहा है। एसएसपी से शिकायत कर थाना इज्जतनगर में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

शोहदे से परेशान छात्रा ने स्कूल जाना छोड़ा

छात्रा को स्कूल आते-जाते देखकर शोहदा उससे छेड़छाड़ करता है।छात्रा के पिता ने तहरीर दी है।गांव के एक व्यक्ति ने दी तहरीर में बताया कि उसकी बेटी निजी कॉलेज में बीए प्रथम वर्ष में पढ़ती है। गांव का ही युवक रास्ते में रोककर उससे छेड़छाड़ करता था। सोमवार को छात्रा स्कूल से घर लौट रही थी तभी युवक मोटरसाइकिल से पहुंच गया। छात्रा को रास्ते में घेरकर मोटरसाइकिल पर बिठा ले जाने लगा। युवक के डर से छात्रा ने स्कूल जाना ही बंद कर दिया। पिता ने तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज की मांग की है।

ऐप पर पढ़ें
Up NewsRape
पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Azamgarh News ,Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज , एजुकेशन न्यूज़ , धर्म ज्योतिष , राशिफल , और पंचांग पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेख
होमफोटोशॉर्ट वीडियोवेब स्टोरीस्टॉक मार्केट
Live Hindustan आपको पुश नोटिफिकेशन भेजना शुरू करना चाहता है। कृपया, Allow करें।