केंद्र सरकार के फैसलों के साथ है बसपा, बांग्लादेश के हालातों पर बोलीं मायावती
बांग्लादेश में हुए तख्तापलट को लेकर बसपा प्रमुख मायावती ने अपनी बात रखी। उन्होंने कहा, वह और उनकी पार्टी बांग्लादेश के मौजूदा हालात को लेकर केंद्र सरकार के फैसलों के साथ हैं।
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने मंगलवार को कहा कि उनकी पार्टी पड़ोसी देश बांग्लादेश के मौजूदा हालात को लेकर केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार के फैसलों के साथ है। मायावती ने बांग्लादेश के घटनाक्रम को लेकर दिल्ली में हुई सर्वदलीय बैठक का जिक्र करते हुए 'एक्स' पर कहा, ''पड़ोसी देश बांग्लादेश के तेजी से बदलते हुए राजनीतिक हालात के मद्देनजर आज की सर्वदलीय बैठक अति महत्वपूर्ण है जिसमें सभी दलों द्वारा सरकार के फैसलों के साथ रहने का निर्णय उचित व जरूरी है।
बसपा भी इस मामले में केंद्र सरकार के फैसलों के साथ है।'' गौरतलब है कि नौकरी में आरक्षण के मुद्दे को लेकर बांग्लादेश में सड़कों पर हुए हिंसक प्रदर्शन के बीच प्रधानमंत्री शेख हसीना को सोमवार को इस्तीफा देकर देश छोड़ना पड़ा। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मंगलवार को एक सर्वदलीय बैठक में नेताओं को सूचित किया कि भारत ने बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को मदद का भरोसा दिलाते हुए उन्हें भविष्य की रणनीति तय करने के लिए समय दिया है। सूत्रों ने यह जानकारी दी।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।