छात्रा की चोटी खींचना और लात मारना गुरुजी को पड़ा भारी, बीएसए ने प्रिसिंपल समेत 3 को किया सस्पेंड
- बलिया में एक छात्रा की चोटी खींचना और उसे लात मारना गुरुजी को महंगा पड़ गया। बीएसए ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एक प्रधानाध्यापक और एक प्रभारी हेडमास्टर को निलंबित कर दिया।
यूपी के बलिया में छात्रा की चोटी खींचना और लात से मारना ‘गुरुजी’ को भारी पड़ गया। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह ने सहायक अध्यापक को निलंबित कर दिया। उन्होंने एक प्रधानाध्यापक और एक प्रभारी हेडमास्टर को भी सस्पेंड किया है। ये मामला रेवती क्षेत्र का है। प्राथमिक विद्यालय विसौली पर कार्यरत सहायक अध्यापक अजीत कुमार यादव पर बीईओ की जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की गई है।
13 अगस्त को जांच करने विद्यालय पहुंचे बीईओ ने बच्चों से पूछा तो कक्षा पांच की एक छात्रा ने अध्यापक द्वारा लात से मारने और चोटी पकड़ कर खींचने की बात कही। अन्य छात्राओं और बच्ची के अभिभावक ने भी इसकी पुष्टि की। रिपोर्ट के आधार बीएसए ने आरोपी को शिक्षक को प्रावि अघैला पर संबद्ध किया है। बीएसए ने प्रावि विसौली के ही प्रधानाध्यापक महेश यादव को भी निलंबित कर दिया है।
बताया जाता है कि कुछ दिनों पहले इस विद्यालय पर बच्चों द्वारा साफ-सफाई और ईंट ढुलाई करने का वीडियो वायरल हुआ था। निलंबित प्रधानाध्यापक को उप्रावि मूनछपरा पर संबद्ध किया गया है। इसी तरह बीएसए ने मुरली छपरा के कंपोजिट विद्यालय शिवपुर नौरंगा के प्रभारी प्रधानाध्यापक भानु प्रकाश द्विवेदी को सस्पेंड कर दिया है। उनका कहना है कि 16 अगस्त की सुबह 8.22 पर विद्यालय पहुंचकर जांच की गई। इसमें 222 नामांकित बच्चों के सापेक्ष महज 40 उपस्थित थे, जबकि पूर्व दिवसों में एमडीएम पंजिका पर औसतन 152 की छात्र उपस्थिति दर्ज थी।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।