अयोध्या में फिर दरिंदगी; युवती की हत्या कर केमिकल से गलाने की कोशिश, बॉडी में भरा था कपड़ा, सिर गायब
अयोध्या में नाबालिग दलित किशोरी से गैंगरेप, फिर चार साल की मासूम से रेप के बाद अब एक युवती से दरिंदगी का मामला सामने आया है। इस युवती का शव गोसाईगंज रेलवे स्टेशन परिसर में पुराने खंडहर में तब्दील डाक बंगले में गुरुवार को मिला।
अयोध्या में नाबालिग दलित किशोरी से गैंगरेप, फिर चार साल की मासूम से रेप के बाद अब एक युवती से दरिंदगी का मामला सामने आया है। इस युवती का शव गोसाईगंज रेलवे स्टेशन परिसर में पुराने खंडहर में तब्दील डाक बंगले में गुरुवार को मिला। शव का आधे से अधिक हिस्सा पूरी तरह से गल चुका है। शव का हाथ और पैर ही बचा है। बाकी पेट से सीने तक का हिस्सा बिल्कुल खत्म था। उसमें कपड़ा भरा था। सिर का भी पता नही था। ऐसा लग रहा था जैसे उसे जलाया गया हो या फिर शव को गलाने के लिए किसी केमिकल का प्रयोग किया गया हो। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसके पहले फोरेंसिक टीम ने डीएनए सैंपल सुरक्षित कर लिया है।
एसपी ग्रामीण अतुल सोनकर ने बताया कि पुलिस हर पहलू की बारीकी से जांच पड़ताल कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट व फोरेंसिक टीम की जांच के बाद ही किसी सही निष्कर्ष पर पहुंचा जा सकता है। इस बीच दोपहर बाद अंबेडकर नगर के अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के कनक पट्टी दशमढ़े निवासी कमला देवी ने गोसाईगंज थाना पहुंचकर बताया कि गुरुवार को एक फोन आया। किसी ने बताया कि तुम्हारी लड़की की लाश गोसाईगंज स्टेशन के पास पड़ी है। महिला की बेटी 24 अगस्त को घर से निकली थी लेकिन उसकी गुमशुदगी की कोई भी सूचना कहीं दर्ज नही है। पुलिस के घंटों खोजबीन के बाद डाकबंगले के पुराने खंडहर में युवती की सड़ी लाश बरामद हुई।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। शव को देखने के बाद प्रतीत हो रहा था कि घटना कही और की गई है। प्रभारी निरीक्षक परशुराम ओझा ने बताया कि महिला को जिस व्यक्ति ने फोन कर जानकारी दी है उसका पता लगाया जा रहा है। डीएनए रिपोर्ट के बाद ही इस बात की पुष्टि होगी कि शव महिला की पुत्री का है या किसी और का है। अयोध्या में महिला अपराधों में बढ़ोतरी से पुलिस प्रशासन में खलबली मची हुई है। पुलिस दावा कर रही है कि जल्द इस मामले का भी खुलासा हो जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।