Hindi NewsUP Newsbrij bhushan sharan singh s tongue slips again on yoga guru ramdev know what he said
जिनके नाम पर कमा-खा..., योग गुरु रामदेव पर बृजभूषण शरण सिंह की फिर फिसली जुबान

जिनके नाम पर कमा-खा..., योग गुरु रामदेव पर बृजभूषण शरण सिंह की फिर फिसली जुबान

संक्षेप: बृजभूषण शरण सिंह ने गोंडा और बलरामपुर क्षेत्र से कई ऋषि और मुनियों के जुड़े होने का जिक्र किया। बोलते-बोलते उनकी जुबान फिसल गई और उन्होंने योग गुरु बाबा रामदेव के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी। उन्होंने महर्षि पतंजलि ऋषि का जिक्र करते हुए कहा कि वह भी यहीं से जुड़े थे।

Mon, 18 Aug 2025 02:43 PMAjay Singh लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

योग गुरु बाबा रामदेव को लेकर भाजपा के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह की जुबान एक बार फिर फिसली गई। हाल में यूपी के बलरामपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में बृजभूषण सिंह के संबोधन का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है जिसमें वह बाबा रामदेव को लेकर विवादित बयान देते दिख रहे हैं। इस वीडियो पर सोशल मीडिया में खूब प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। कई यूजर्स बाबा रामदेव तो कई बृजभूषण का समर्थन करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में बृजभूषण ने कहा, ‘रामदेव जिसके नाम पर कमा खा रहा है, महर्षि पंतजलि का इतिहास भी गोंडा से है।’

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

यूपी की कैसरगंज सीट से भाजपा के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह पहले भी योग गुरु बाबा रामदेव पर विवादित टिप्पणी कर चुके हैं। साल 2022 में उन्होंने बाबा रामदेव पर महर्षि पतंजलि के नाम का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तब बाबा रामदेव ने उन्हें कानूनी नोटिस भी भेजा था। इस बार बृजभूषण के जिस बयान पर विवाद छिड़ा है उसे पिछले दिनों भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की पुण्यतिथि पर बलरामपुर में आयोजित कार्यक्रम का बताया जा रहा है। इस कार्यक्रम का आयोजन पूर्व पीएम अटल बिहारी बाजपेयी की पौत्री अंजली मिश्र की ओर से किया गया था। कार्यक्रम में पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि अटल जी कोई सामान्य व्यक्ति नहीं बल्कि एक महामानव थे। उन्होंने पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी से जुड़े कई संस्मरणों को साझा किया। कहा कि विपरीत परिस्थितियों में भी वह विचलित नहीं होते थे।

ये भी पढ़ें:अपहरण के बाद हत्या, फुफेरे भाई ने 10 साल के बच्चे ब्लेड से रेत डाला गला

बताया जा रहा है कि कार्यक्रम में शिरकत के दौरान बृजभूषण को किसी बात पर बाबा रामदेव की याद आ गई। बृजभूषण शरण सिंह ने गोंडा और बलरामपुर क्षेत्र से कई ऋषि और मुनियों के जुड़े होने का जिक्र किया। बोलते-बोलते उनकी जुबान फिसल गई और उन्होंने योग गुरु बाबा रामदेव के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी। उन्होंने पतंजलि ऋषि का जिक्र करते हुए कहा कि जिसके नाम पर बाबा रामदेव अपना धंधा चला रहे हैं वह भी यहीं से जुड़े हुए थे।

ये भी पढ़ें:अपहरण के बाद हत्या, फुफेरे भाई ने 10 साल के बच्चे ब्लेड से रेत डाला गला

गोंडा से क्या है महर्षि पतंजलि का कनेक्शन

महर्षि पतंजलि की जन्मस्थली गोंडा जिले में बताई जाती है। गोंडा के वजीरगंज क्षेत्र के कोंडर गांव में उनकी जन्मस्थली मानी जाती है। यह गांव कोंडर झील के किनारे स्थित है। इसे अपनी ऐतिहासिक और धार्मिक पहचान के लिए जाना जाता है। कहा जाता है कि महर्षि पतंजलि ने यहीं योग की शिक्षा दी और अंतर्ध्‍यान हो गए।

Ajay Singh

लेखक के बारे में

Ajay Singh
अजय कुमार सिंह दो दशक से अधिक अनुभव वाले वरिष्ठ पत्रकार हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की और टीवी होते हुए अब डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हैं। राजनीति, स्वास्थ्य, शिक्षा और पर्यावरण से जुड़ीं खबरों को गहराई से कवर किया है। फिलहाल लाइव हिन्दुस्तान में असिस्टेंट एडिटर हैं और उत्तर प्रदेश की राजनीति और क्राइम खबरों पर विशेष फोकस रखते हैं। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |