Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Bollywood Film Shoot in UP Sonbhadra Valley and Chopan Agori Fort Casting Directors in town for shooting

सोनभद्र की हसीन वादियों पर रीझा बॉलीवुड, फिल्म शूटिंग के लिए चोपन का अगोरी किला बना पसंद

सोनभद्र की हसीन वादियों पर बॉलीवुड फिदा है। चोपन का अगोरी किला फिल्म शूटिंग के लिए निर्माता-निर्देशकों की पसंद बना है। हरहोरी, विजयगढ़ किला, अबाड़ी नदी और मारकुंडी पहाड़ी भी प्रमुख स्पॉट हैं।

वीरेंद्र दुबे  सोनभद्रFri, 9 Aug 2024 03:01 AM
हमें फॉलो करें

यूपी के सोनभद्र की मनमोहक और हसीन वादियों पर बॉलीवुड का दिल आ गया है। यही वजह है कि फिल्म निर्माता-निर्देशकों को ये रिझाने लगी हैं। बात चोपन के अगोरी किले और मारकुंडी पहाड़ी की हो या किसी अन्य स्पॉट की-जिले की हर वादी शूटिंग के लिए मुफीद बन चुकी है। महानायक अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या राय और वरुण धवन समेत कई नामी-गिरामी स्टार यहां की खूबसूरत वादियों में शूटिंग कर चुके हैं।

कहने में संकोच नहीं कि सोनभद्र का जादू ‘बंबईया फिल्मकारों’ के सिर चढ़कर बोल रहा है। कॉस्टिंग निर्देशक अनूप और अनुराग मौर्य अपनी आगमी फिल्मों के लिए स्पॉट ढूंढ़ने खातिर कई दिन से डेरा जमाए हुए हैं। किसी जमाने में चोपन में अगोरी और विजयगढ़ किले की कहानियां किताबों के पन्नों तक सीमित थीं। इनकी खूबसूरती-भव्यता से लोग नावाकिफ थे। बात निकली और बॉलीवुड तक पहुंची। फिर क्या-यहां पिक्चर बनाने वालों की लाइन लग गई।

आयकर भरने वाले लोग भी खा रहे मुफ्त राशन, 41 हजार लोगों पर होगा एक्शन

चोपन में अबाड़ी नदी की अल्हड़ता और मारकुंडी की सर्पीली पहाड़ियां देखने के बाद बड़े-बड़े फिल्मकारों की आंखें फटी की फटी रह गईं। अब वे म्योरपुर ब्लॉक के हरहोरी इलाके और वन विभाग के डाक बंगले में भी शूटिंग की प्लानिंग कर रहे हैं। ये सभी जल्द रूपहले पर्दे पर दिखेंगे। कास्टिंग निर्देशक अनूप और अनुराग मौर्य अपनी फिल्म ‘गोलू गप्पी’ और ‘चरखी चोर’ की शूटिंग शुरू करेंगे। जिला प्रशासन से उन्होंने अनुमति ले ली है। उन्हें बारिश खत्म होने का इंतजार है।

मेगास्टार अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय वर्ष 2003 में ‘बंटी-बबली’ के लिए चोपन पुल के पास मालगाड़ी में शूटिंग कर चुके हैं। जाने-माने अभिनेता वरुण धवन ने ‘रोटी’ के लिए शूटिंग की थी। फिल्म निर्देशक विवेक कुमार की ‘झूला’ और ‘कर्मयुद्ध’ में डाला का वैष्णो मंदिर दिखा। सवाल है कि शूटिंग के लिए विदेशों का रुख करने वाले फिल्मकार अब सोनभद्र पर क्यों फिदा हैं। जवाब सीधा है। मनमोहक और हसीन वादियों के अलावा कम बजट में वे यहां अच्छे सीन फिल्मा लेते हैं।

निर्माता निर्देशक अनुराग कश्यप का बीता है बचपन
फिल्म निर्माता-निर्देशक अनुराग कश्यप का बचपन ओबरा पॉवर प्लांट की कालोनियों में बीता है। उनके पिता श्रीप्रकाश सिंह उत्तर प्रदेश पॉवर कार्पोरेशन लिमिटेड में चीफ इंजीनियर थे। अनुराग कश्यप ने अपनी फिल्म ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ के कई सीन ओबरा की कॉलोनियों में शूट किए। कभी वह यहां माता-पिता, बहन अनुभूति कश्यप और भाई अभिनव कश्यप के साथ रहते थे।

भोजपुरी फिल्मों का शूटिंग हब हैं हसीन वादियां
मनमोहक और खूबसूरत वादियां भोजपुरी फिल्मों का शूटिंग हब बन चुकी हैं। हर निर्माता-निर्देशक और कलाकार की इच्छा होती है कि उसकी फिल्म की शूटिंग यहां के स्पॉटों पर की जाए। तकरीबन दो दर्जन भोजपुरी फिल्मों की शूटिंग यहां हो चुकी है। ‘कमाल करते हैं दारोगा जी’, ‘कलाकंद’, ‘दो दिल बंधे एक डोर’ सहित कई फिल्में प्रमुख हैं।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें