फिरोजाबाद में पटाखा गोदाम में धमाके, दर्जन भर मकान जमींदोज, भाई-बहन समेत पांच की मौत
यूपी में सोमवार की रात भीषण हादसा हुआ है। फिरोजाबाद में शिकोहाबाद मार्ग पर स्थित नौशहरा रात 10 बजे तेज धमाकों से दहल उठा। पटाखा गोदाम में हुए ब्लास्ट से आसपास के करीब दर्जनभर मकान एक-एक करके गिरते चले गए। महिला व मासूम भाई-बहन समेत ´पांच की मौत की पुष्टि हो गई है।
यूपी में सोमवार की रात भीषण हादसा हुआ है। शिकोहाबाद-फिरोजाबाद मार्ग पर स्थित नौशहरा सोमवार की रात 10 बजे तेज धमाकों से दहल उठा। पटाखा गोदाम में हुए ब्लास्ट से और आसपास के करीब दर्जनभर मकान एक-एक करके गिरते चले गए। लोग सोने की तैयारी कर रहे थे, इसलिए कई लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है। एक ही परिवार के सात लोग घायल हुए थे। एक महिला और मासूम भाई-बहन समेत पांच की मौत हो गई। ग्रामीण और पुलिस की टीमें बचाव कार्य में जुट गई हैं।
ग्रामीणों ने बताया कि नौशहरा में भूरे खां का पटाखा गोदाम है। वो शिकोहाबाद में रहता है। गोदाम में इन दिनों दीपावली को लेकर स्टाक किया जा रहा है। अचानक सोमवार की रात करीब 10 बजे तेजी से ब्लास्ट हुआ और धमाके के साथ पटाखा गोदाम के आसपास के दर्जनभर मकान गिरते चले गए। मकानों के लेंटर बीच से टूटे हैं और कई मकानों की दीवारें टूटने के साथ ही लेंटर ऊपर आने से राहत और बचाव कार्य में परेशानी आ रही है। शिकोहाबाद के अस्पताल में पहुंची मीरा देवी (52) पत्नी महेश पाल को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया है। इसके बाद पंकज (24), अमन (26) और इच्छा (3)की भी मौत हो गई। देर रात करीब 1 बजे कालू (डेढ़ साल) की भी मौत हो गई। वो इच्छा का भाई था। करीब 10 घायलों का इलाज जारी है।
इनके मकान हो गए ध्वस्त
धमाके के बीच नौशहरा निवासी विनोद कुशवाह, चंद्रकांत, गुड्डू, श्याम सिंह, अनिल, विष्णु, राकेश, पप्पू, अखिलेश, राधा मोहन, संजय, सुरेंद्र, गौरव, राममूर्ति, प्रेम सिंह, नाथूराम, सोनू, दिनेश, जगदीश, राजेन्द्र, संतोष और इनके आसपास के मकान पूरी तरह गिर चुके हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।