
वोट चोरी कैसी और कहां हो रही पकड़ लिया है, जल्द देश की राजनीति में भूचालः राहुल गांधी
संक्षेप: अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली पहुंचे राहुल गांधी ने कहा कि वोट चोर गद्दी छोड़ का नारा पूरे देश में साबित हो रहा है। यह नारा आगे भी इसी तरह साबित होता रहेगा। उन्होंने कहा कि वोट चोरी कहां हो रही है, कैसे हो रही है, पता कर लिया है। जल्द देश की राजनीति में भूचाल आने वाला है।
कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी बुधवार को अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली पहुंचे। राहुल गांधी ने कहा कि देश में मैं जो करता हूं, वह रायबरेली की ताकत से करता हूं। आप लोग मेरे साथ हैं, इसलिए हम आम जन की बात उठा पा रहे हैं। महाराष्ट्र, हरियाणा और तमिलनाडु में वोट चोरी हुई है। चोरी कहां और कैसे की गई है। इसको हमने पकड़ लिया है। शीघ्र ही हम नाइट्रोजन बम फोड़ने जा रहे हैं। जब यह बम फूटेगा तो देश की राजनीति में भूचाल आ जाएगा।

विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बुधवार को हरचंदपुर व ऊंचाहार विधानसभा के कार्यकर्ताओं को सम्बोधित किया। इसमें बूथ स्तरीय पदाधिकारियों से लेकर विधानसभा क्षेत्र में प्रत्याशी रहे पार्टी के नेताओं ने हिस्सा लिया। डिडौली में हरचंदपुर विस क्षेत्र के कार्यकर्ताओं की बैठक में राहुल गांधी ने भाजपा सरकार को वोट चोरी के मुद्दे पर घेरा और बूथ अध्यक्षों में उत्साह भरा। सांसद को अपने बीच पाकर राहुल गांधी जिंदाबाद के नारों से वातावरण गूंज उठा। उन्होंने कहा कि आप सबकी ताकत ही मेरी ताकत है। परिवारिक रिश्ते का एहसास कराते हुए कहा कि आप सबकी ताकत से भारत जोड़ो यात्रा की व न्याय यात्रा की। भाजपा और आरएसएस से हम इसलिए लड़ पा रहे हैं कि आप लोग बूथों पर लड़ रहे हो। आपकी यही ताकत ही हमारी ताकत है।
ऊंचाहार में कार्यकर्ता सम्मेलन में राहुल ने पहले कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि वोट चोरी के खुलासे के बाद भाजपा डरी हुई है। संविधान की रक्षा के लिए हम सबको मिलकर लड़ाई लड़नी है। भाजपा संविधान को खत्म करना चाहती थी और संविधान की रक्षा के लिए हम लड़ाई लड़ रहे हैं। यह लड़ाई आप सभी को मिलकर लड़नी होगी। नेता प्रतिपक्ष ने सीधे भाजपा और आरएसएस पर हमला बोलते हुए कहा कि ये देश के संविधान को खत्म करना चाहती है, लेकिन मैं ऐसा होने नहीं दूंगा। वोट चोरी का बता कहते हुए कहा कि मेरे पास बहुत से साक्ष्य हैं, जिनसे साफ है कि बडे पैमाने पर वोट चोरी हुई है। इसका खुलासा भी हम जल्द करेंगे, जिस दिन यह नाइट्रोजन बम फूटेगा उस दिन देश की राजनीति में भूचाल आ जाएगा।
कहा-आपकी ऊर्जा से हम लड़ रहे
राहुल ने कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि रायबरेली से हमें जो ऊर्जा मिलती है, उससे हम संघर्ष कर पा रहे हैं। इसके साथ ही कार्यकर्ताओं को आगे आने वाले चुनावों को लेकर भी सतर्क किया और मेहनत के साथ काम करने को कहा। इस मौके पर अमेठी सांसद किशोरी लाल शर्मा पूर्व विधायक सुरेंद्र विक्रम सिंह, पूर्व विधायक अजय पाल सिंह, अतुल सिंह आदि मौजूद रहे।
90 प्रतिशत भारतीय सभी जगह रोके जा रहे
प्रजापति सम्मेलन में पहुंचे राहुल गांधी ने कहा कि आप सभी जगह ब्लॉक किए जा रहे हैं। सिर्फ कॉर्पोरेट इंडिया ही नहीं सभी जगह ब्लॉक हो रहे हैं। पिछड़ा, ईबीसी, अति पिछड़ा, दलित, आदिवासी समेत 90 प्रतिशत भारतीयों को रोका जा रहा है। आप लोगों को कॉर्पोरेट इंडिया, ब्यूरोक्रेसी और सरकार को चलाने से रोका जा रहा है। बड़े बड़े अस्पताल अपोलो, एस्कॉर्ट में से किसी एक मालिका का नाम बता दो। इनमें कोई ओबीसी नहीं मिलेगा। आपकी जमीन छीनी जा रही है। आपको बचाने का सिर्फ एक तरीका है वो है सवाल उठाना।

लेखक के बारे में
Yogesh Yadavयोगेश यादव हिन्दुस्तान में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर हैं।
और पढ़ें



