Hindi NewsUP NewsBike riders who had gone out to watch Durga Puja were crushed by an unknown vehicle 4 youths died
दुर्गा पूजा देखने निकले बाइक सवारों को अज्ञात वाहन ने कुचला, 4 युवकों की दर्दनाक मौत, 2 घायल

दुर्गा पूजा देखने निकले बाइक सवारों को अज्ञात वाहन ने कुचला, 4 युवकों की दर्दनाक मौत, 2 घायल

संक्षेप: बलरामपुर दुर्गा प्रतिमाएं देखने निकले मोटरसाइकिल सवार चार लोगों की किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत हो गयी। जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये। उधर, सूचना मिलने पर पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई।

Thu, 2 Oct 2025 02:56 PMPawan Kumar Sharma भाषा, बलरामपुर
share Share
Follow Us on

यूपी के बलरामपुर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां नगर कोतवाली क्षेत्र में दुर्गा प्रतिमाएं देखने निकले मोटरसाइकिल सवार चार लोगों की उतरौला-बलरामपुर मार्ग पर किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत हो गयी। जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये। उधर, सूचना मिलने पर पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पांडेय ने गुरुवार को बताया कि महराजगंज तराई थाना क्षेत्र के मुड़ाडीह गांव के छह युवक और किशोर बुधवार की देर रात दुर्गा प्रतिमाओं का दर्शन करने के लिए अपनी-अपनी मोटरसाइकिलों से उतरौला की तरफ जा रहे थे। कांधभारी गांव के पास किसी अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल सवार युवकों को टक्कर मार दी। इस हादसे में संजय कुमार वर्मा (23), गोलू (14), कल्लू (17), अंकित (17), अरविंद (22) और दिनेश (22) गंभीर रूप से घायल हो गए।

उधर, सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने सभी युवकों को अस्पताल पहुंचाया। जहां डाक्टरों ने संजय, गोलू, कल्लू और अंकित को डॉक्टरों को मृत घोषित कर दिया। जबकि अरविंद और दिनेश को गंभीर हालत के मद्देनजर लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया। इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है। वहीं, पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में जुट गई है।

ये भी पढ़ें:गेम में 13 लाख ठगकर छात्र को आत्महत्या के लिए उकसाया, मास्टरमाइंड गिरफ्तार

बलिया में डंपर की टक्कर से स्कूटी सवार दो युवकों की मौत

उधर, बलिया जिले के बैरिया थाना क्षेत्र में दशहरा का मेला देखकर बुधवार दोपहर लौट रही स्कूटी सवार एक युवती और उसके मौसेरे भाई की सड़क हादसे में मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, बिहार के भोजपुर जिले के बड़ारहा थाना क्षेत्र का रहने वाला रितिक यादव (13) अपनी मौसेरी बहन निशा यादव (20) के साथ स्कूटी से दशहरा मेला देखकर लौट रहा था और बैरिया दलित बस्ती के समीप मांझी की ओर से आ रहे एक डंपर ने उन्हें टक्कर मार दी।

इस दुर्घटना में रितिक यादव की मौके पर ही मौत हो गई और निशा ने जिला अस्पताल में दम तोड़ा। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 31 पर चक्का जाम कर दिया। इसकी जानकारी मिलते ही वरिष्ठ पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे।

Pawan Kumar Sharma

लेखक के बारे में

Pawan Kumar Sharma
"पवन कुमार शर्मा पिछले 3 साल से पत्रकारिता में सक्रिय हैं। पवन अभी हिन्दुस्तान अख़बार की वेबसाइट Livehindustan.com में काम कर रहे हैं। इससे पहले ABP News में बतौर फ्रीलांसर काम कर चुके हैं। पवन उत्तर प्रदेश की राजनीति, क्राइम, सरकारी योजनाएं और टूरिज्म पर लिखते हैं। पवन ने दिल्ली के भारतीय जनसंचार संस्थान (IIMC) से रेडियो एवं टेलीविजन पत्रकारिता की पढ़ाई की है। इससे पहले कानपुर के क्राइस्ट चर्च कॉलेज से राजनीति विज्ञान में पोस्ट ग्रेजुएशन किया था।" और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |