धारदार हथियारों से हमला कर युवक की हत्या
थानान्तर्गत ग्राम नजरपुर में एक 22 वर्षीय युवक की धारदार हथियारों से हमला कर हत्या कर दी गई। मृतक का रक्तरंजित शव उसके साथी के घर के बाहर पड़ा मिला...

आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर ने मजार तोड़फोड़ के आरोपी मृतक कमाल के घर पहुंचकर परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना दी। परिवार को हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि मृतक के जेल में बंद दूसरे भाई आदिल की शीघ्र रिहाई के लिए प्रयास किए जाएंगे। शुक्रवार को मोहल्ला काजियान में मृतक कमाल के घर पहुंचे चन्द्रशेखर ने उसके पिता उस्मान सहित परिजनों से मुलाकात की। कहा कि आदिल राजनीतिक षड्यंत्र का शिकार हुआ है। उसे हर स्तर से न्याय दिलाया जाएगा। वहीं पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि वे परिवार का दुख बांटने आये हैं। जिसने अपना बच्चा खोया है। उन्होंने आदिल को राजनीतिक षड्यंत्र का शिकार बताया, उन्होंने कहा कि आदिल उनका छोटा भाई है। आदिल की रिहाई के लिए हर स्तर पर चल रहा है। जरूरत पड़ी तो सुप्रीम कोर्ट तक भी जाएंगे। बातचीत के दौरान मृतक कमाल के पिता फफक फफक कर रो पड़े।