सड़क दुर्घटना में घायल हुए युवक की मौत
सोमवार रात झालू के मोहल्ला नसिरियान के पास झालू नहटौर रोड पर एक डीसीएम गाड़ी द्वारा बाइक सवार को टक्कर मार दी। एम्बुलेंस द्वारा युवक को बिजनौर जिला...

सोमवार रात झालू के मोहल्ला नसिरियान के पास झालू नहटौर रोड पर एक डीसीएम गाड़ी द्वारा बाइक सवार को टक्कर मार दी। एम्बुलेंस द्वारा युवक को बिजनौर जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों द्वारा उसको मृत घोषित कर दिया गया।
बीती रात्रि प्रतीक उर्फ चिंकी पुत्र सोमेंद्र उम्र लगभग 23 वर्ष निवासी ग्राम मौजीपुर थाना बिजनौर रविवार रात्रि किसी कार्य से बाइक से क़स्बा झालू आया था। नहटौर-झालू मार्ग पर पीछे से तेज रफ्तार से आई डीसीएम गाड़ी के द्वारा युवक की बाइक में टक्कर मार दी गयी। इससे युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया।
आनन-फानन में युवक को एम्बुलेंस द्वारा बिजनौर अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों द्वारा उसको मृत घोषित कर दिया गया। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है। युवक का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। झालू पुलिस द्वारा डीसीएम गाड़ी को झालू चौकी ले जाकर चालक के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
