युवक ने लगाई फांसी, उपचार के दौरान मौत
एक युवक ने गले में फंदा लगाकर फांसी लगा ली। उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई युवक का विवाह 10 माह पूर्व हुआ था और पत्नी गर्भवती है। परिजनों में...

एक युवक ने गले में फंदा लगाकर फांसी लगा ली। उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई युवक का विवाह 10 माह पूर्व हुआ था और पत्नी गर्भवती है। परिजनों में कोहराम मच गया।
नजीबाबाद क्षेत्र के ग्राम इससेपुर निवासी राजकुमार (22 वर्ष) मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण करता था। परिजनों के अनुसार लगभग दस महीने पहले ही उसका विवाह हुआ था। वर्तमान में उसकी पत्नी गर्भवती है। परिजनों ने बताया कि शुक्रवार की रात में किसी समय राजकुमार ने फांसी लगा ली। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को फांसी के फंदे से लटका हुआ पाया। अपनी पुलिस ने उसे उतारकर अस्पताल पहुंचाया जहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। कोतवाल राधेश्याम के अनुसार युवक नशे का आदी था। उसने नशे में ही फांसी लगाकर आत्महत्या की होगी। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया गया था। शनिवार को परिजनों ने उसका अंतिम संस्कार कर दिया।
