Youth Commits Suicide in Shukratal Love Affair Suspected शेरकोट के युवक ने शुक्रताल में की आत्महत्या , Bijnor Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsYouth Commits Suicide in Shukratal Love Affair Suspected

शेरकोट के युवक ने शुक्रताल में की आत्महत्या

Bijnor News - गांव भनोटी के 19 वर्षीय युवक राजू ने तीर्थ नगरी शुक्रताल में आत्महत्या कर ली। युवक की प्रेमिका की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के कारण वह मानसिक तनाव में था। सोमवार को शौच के लिए गए राजू का शव पेड़ पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरWed, 19 March 2025 12:00 AM
share Share
Follow Us on
शेरकोट के युवक ने शुक्रताल में की आत्महत्या

गांव भनोटी के एक युवक ने तीर्थ नगरी शुक्रताल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक के आत्महत्या किये जाने की सूचना से उसके परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना मिलते ही परिजन शुक्रताल चले गए। मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा बताया जाता है। गांव भनोटी निवासी राजू पुत्र सत्यवान(19) र्तीर्थनगरी शुक्रताल में रहकर मेहनत मजदूरी करता था। चार दिन पहले ही अपने जीजा धर्मपाल के साथ शुक्रताल गया था। उसका जीजा उसे साइट पर काम बताकर अपने गांव लल्लावाला थाना नहटौर लौट आए थे। सोमवार सुबह राजू शौच के लिए गया लेकिन काफी देर तक नहीं आया। इस पर अन्य मजदूरों ने उसे तलाश किया, जहां उसका शव पेड़ पर लटका मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। सूचना मिलते ही परिजन सोमवार देरशाम घटना स्थल की ओर रवाना हो गए।

प्रेम प्रसंग माना जा रहा आत्महत्या का कारण

युवक की आत्महत्या का कारण प्रेम प्रसंग माना जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि लगभग कि एक सप्ताह पहले ही उसकी प्रेमिका की सन्दिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी, जिससे वह काफी विचलित था और गांव छोड़कर अपने जीजा के घर लल्लावाला चला गया था। वहां से ही रविवार को शुक्रताल गया था। राजू अपने दो भाइयों व दो बहनो में सबसे छोटा था, उसकी दो बड़ी बहनों की शादी हो चुकी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें