Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बिजनौरYouth Commits Suicide by Jumping in Front of Train at Kiratpur Station Due to Family Dispute

ट्रेन के आगे कूदकर युवक ने की आत्महत्या

मंगलवार रात किरतपुर रेलवे स्टेशन पर एक 25 वर्षीय युवक ने मसूरी एक्सप्रेस के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के मुताबिक, आत्महत्या का कारण परिवारिक विवाद था। मृतक की पहचान जीशान के रूप में हुई,...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरThu, 29 Aug 2024 05:10 PM
हमें फॉलो करें

एक युवक ने ट्रेन के आगे कूद कर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या का कारण परिवारिक विवाद बताया जा रहा है। मंगलवार की रात्रि दिल्ली जा रही मसूरी एक्सप्रेस के किरतपुर रेलवे स्टेशन से निकलते ही वहां पहले से खड़ा एक 25 वर्षीय युवक ट्रेन के आगे कूद गया। जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई । रेल चालक ने घटना की सूचना स्टेशन मास्टर किरतपुर चंद्र शेखर को दी। स्टेशन मास्टर ने सूचना पुलिस को दी गई । पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया । मृतक की पहचान जीशान पुत्र इरतजा हुसैन निवासी मोहल्ला कोटला के रूप में हुई । पुलिस के अनुसार मृतक की अपने परिवार से कहासुनी हो गई थी। जिसके बाद वह आत्महत्या के लिए पहुंच गया। मृतक के परिवार वाले कश्मीर में रहते हैं। जिनको जीशान की मृत्यु की सूचना दे दी गई है। पुलिस द्वारा जीशान के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया था ।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें