मंडावली के जंगल में मिला लापता का शव
संक्षेप: Bijnor News - मंडावली के जंगल में एक युवक आदिश का शव मिला, जो मानसिक रूप से विक्षिप्त था। वह 2 जुलाई को घर से निकला था और वापस नहीं आया। परिजनों ने उसकी बहुत तलाश की, लेकिन वह नहीं मिला। शव की पहचान उसके कपड़ों से...

मंडावली के जंगल में एक युवक का शव मिलने की सूचना पुलिस को मिली। पुलिस ने मौके पर जाकर युवक की शिनाख्त कराई। युवक की शिनाख्त आदिश पुत्र ताहिर निवासी मंडावली केरूप में हुई। ग्राम मंडावली में पुलिस को जंगल में एक शव पड़े होने की सूचना मिली जिस पर थाना प्रभारी राम प्रताप सिंह व सीओ नितेश प्रताप मौके पर पहुंचे। शव को पानी से बाहर निकालने के बाद उसकी पहचान आदिश पुत्र ताहिर निवासी मंडावली के रूप में हुई। बताया गया कि आदिश मानसिक रूप से विक्षिप्त था वह कभी भी घर से बाहर निकल जाया करता था और वापस आ जाता था इस बार वह दो जुलाई को घर से गया और वापस नहीं आया।
परिजनों ने बहुत तलाश की पर वह नहीं मिला मृतक की पहचान उसके कपड़ों से हुई पुलिस ने पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




