Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsYoung Man s Body Found in Mandawali Forest Identification Revealed

मंडावली के जंगल में मिला लापता का शव

संक्षेप: Bijnor News - मंडावली के जंगल में एक युवक आदिश का शव मिला, जो मानसिक रूप से विक्षिप्त था। वह 2 जुलाई को घर से निकला था और वापस नहीं आया। परिजनों ने उसकी बहुत तलाश की, लेकिन वह नहीं मिला। शव की पहचान उसके कपड़ों से...

Thu, 17 July 2025 12:27 AMNewswrap हिन्दुस्तान, बिजनौर
share Share
Follow Us on
मंडावली के जंगल में मिला लापता का शव

मंडावली के जंगल में एक युवक का शव मिलने की सूचना पुलिस को मिली। पुलिस ने मौके पर जाकर युवक की शिनाख्त कराई। युवक की शिनाख्त आदिश पुत्र ताहिर निवासी मंडावली केरूप में हुई। ग्राम मंडावली में पुलिस को जंगल में एक शव पड़े होने की सूचना मिली जिस पर थाना प्रभारी राम प्रताप सिंह व सीओ नितेश प्रताप मौके पर पहुंचे। शव को पानी से बाहर निकालने के बाद उसकी पहचान आदिश पुत्र ताहिर निवासी मंडावली के रूप में हुई। बताया गया कि आदिश मानसिक रूप से विक्षिप्त था वह कभी भी घर से बाहर निकल जाया करता था और वापस आ जाता था इस बार वह दो जुलाई को घर से गया और वापस नहीं आया।

परिजनों ने बहुत तलाश की पर वह नहीं मिला मृतक की पहचान उसके कपड़ों से हुई पुलिस ने पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।