ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बिजनौरसौ लोगों के चालान काटे, 50,000 जुर्माना वसूला

सौ लोगों के चालान काटे, 50,000 जुर्माना वसूला

कोरोना वायरस की चेन तोड़ने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा लॉकडाउन की अवधि बढ़ाई है, लेकिन लोग अब लॉकडाउन को हल्के में ले रहे हैं। मास्क तो लोग अवश्य...

सौ लोगों के चालान काटे, 50,000 जुर्माना वसूला
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,बिजनौरTue, 11 May 2021 07:23 PM
ऐप पर पढ़ें

कोरोना वायरस की चेन तोड़ने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा लॉकडाउन की अवधि बढ़ाई है, लेकिन लोग अब लॉकडाउन को हल्के में ले रहे हैं। मास्क तो लोग अवश्य लगा रहे हैं, लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग को भूल चुके हैं। नगर का मुख्य बाजार जो स्टेशन रोड से बाजार बजे तक जाता है नया बजरिया तथा नेहरू मूर्ति के आसपास लॉक डाउन का खुला उल्लंघन हो रहा है।

लॉक डाउन का उल्लंघन करने, मास्क न लगाने वालों खिलाफ कार्रवाई की गई है। 100 लोगों के चालान काटे गए और 50,000 का जुर्माना वसूला गया है। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। लोगों से घर पर ही रहने और जरूरी काम से ही घर से बाहर निकलने की अपील की

मंगलवार को प्रातः जैसे ही दुकानदारों ने दुकान खोली तो खरीदार भी आना शुरू हो गए। जामा मस्जिद क्षेत्र में आज कुछ बुरा हाल था यहां सोशल डिस्टेंसिंग का खुला उल्लंघन हो रहा था और दुकानदार भी अपनी दुकान खोले बैठे थे। इस सूचना पर पुलिस हरकत में आई और उन्होंने अपनी भाषा में अकारण बाजारों में आए लोगों को सबक सिखाया। सड़क पर लाठियां फटकारकर लोगों को तितर-बितर किया। पुलिस ने जामा मस्जिद क्षेत्र में पहुंचकर खुली दुकानों को बंद कराया और भीड़ को तितर-बितर किया एसएचओ पंकज तोमर ने बताया कि बिना जरूरी काम के घर से बाहर निकले लोगों को समझा-बुझाकर कर भेजा गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें