ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बिजनौरमंदिरों पर हुई मां कालरात्रि की आराधना

मंदिरों पर हुई मां कालरात्रि की आराधना

नगर के मंदिरों पर मां कालरात्रि की आराधना की गई। भक्तों ने मंदिर पहुंचकर माथा टेका और मां कालरात्रि का आशीर्वाद लिया। नवरात्र के दौरान नगर के मंदिरों पर भक्तों की भीड़ बढ़ रही है। मंदिरों पर मॉ दुर्गा...

मंदिरों पर हुई मां कालरात्रि की आराधना
हिन्दुस्तान टीम,बिजनौरWed, 27 Sep 2017 09:55 PM
ऐप पर पढ़ें

नगर के मंदिरों पर मां कालरात्रि की आराधना की गई। भक्तों ने मंदिर पहुंचकर माथा टेका और मां कालरात्रि का आशीर्वाद लिया। नवरात्र के दौरान नगर के मंदिरों पर भक्तों की भीड़ बढ़ रही है। मंदिरों पर मॉ दुर्गा के सातवें स्वरूप मां कालरात्रि की आराधना की गई। भक्तों ने मॉ चामुण्डा देवी धाम और मॉ कालिका मंदिर पर पहुंचकर प्रसाद चढ़ाया। भक्तों ने मां को चुनरी और नारियल चढ़ाया। सवेरे से शाम तक मंदिरों पर भक्तों की भीड़ जुटी है। मां कालिका देवी मंदिर पर प्रसाद चढ़ाने के लिए भक्तों को अनुशासन में पंक्ति में लगना पड़ा। वहीं मां चामुण्डा देवी धाम पर अष्टमी की रात विशाल जागरण होगा और अगले दिन विशाल भंडारा होगा। जिसमें हजारों की संख्या में भक्त पहुंचकर प्रसाद ग्रहण करेंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें