ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बिजनौरजलमग्न फसले देख किसानो के माथे पर चिन्ता की लकीरे

जलमग्न फसले देख किसानो के माथे पर चिन्ता की लकीरे

मंडावली क्षेत्र में लगातार तीन दिनों तक हुई भारी बारिश के कारण नदियों में जल स्तर बढ़ गया और नदियों के पानी ने खेतों का रुख किया जिससे सैकड़ेां...

जलमग्न फसले देख किसानो के माथे पर चिन्ता की लकीरे
हिन्दुस्तान टीम,बिजनौरFri, 22 Oct 2021 10:30 PM
ऐप पर पढ़ें

मंडावली क्षेत्र में लगातार तीन दिनों तक हुई भारी बारिश के कारण नदियों में जल स्तर बढ़ गया और नदियों के पानी ने खेतों का रुख किया जिससे सैकड़ेां बीघा फसलें जलमग्न हो गई। किसानो केचेहरे पर चिन्ता की लकीरे उभर आई हैं।

ग्राम शेखूपुर आलम से होकर गुजर रही मालन नदी के पानी ने आसपास की सैकड़ों बीघा फसलों को जलमग्न कर दिया। किसान पुखराज चौहान, ललित चौहान, रानी शर्मा, छोटे सिंह, धर्मपाल सिंह, कुलदीप, चमन तोमर, शेख आलम आदि का कहना है कि बारिश हुए चार दिन बीत गए लेकिन नदी का पानी आज भी फसलों में लगभग एक से डेढ़ फुट खड़ा हुआ है जिसके कारण धान की फसल बारिश के पानी में डूबी हुई है। जिसके कारण फसल नष्ट हो रही हैं। इस समय हुई भारी वर्षा से आगामी बोने वाली फसलें भी लेट हो गई है। अभी कई दिन बाद जाकर खेतों का पानी सूखेगा तब जाकर कहीं बरसीन, सरसों, चना आदि की बुवाई की जा सकती है। बारिश होने से किसानों को फसलों को भारी नुकसान हुआ है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें