प्रतियोगिता के प्रतिभागियो को किया सम्मानित
Bijnor News - विज़न कॉलेज नजीबाबाद में वर्ल्ड फार्मासिस्ट डे मनाया गया। विचार गोष्ठी में फार्मेसी और फार्मासिस्ट के महत्व पर चर्चा की गई। डॉ मौ अय्यूब ने फार्मासिस्ट की भूमिका पर प्रकाश डाला। पोस्टर और भाषण...

विज़न कॉलेज नजीबाबाद में वर्ल्ड फार्मासिस्ट डे मनाया गया। इस अवसर पर आयोजित विचार गोष्ठी में फार्मेसी और फार्मासिस्ट के महत्व योगदान पर चर्चा की गई। विज़न कॉलेज नजीबाबाद में वर्ल्ड फार्मासिस्ट डे मनाया गया। इस अवसर पर मौहम्मद अरबाज़ के संचालन में आयोजित विचार गोष्ठी में कॉलेज के अध्यापक मौहम्म्द अरबाज़, सलमान अहमद एवं छात्र छात्राओं ने फार्मेसी के महत्व एवं फार्मासिस्ट की भूमिका पर प्रकाश डाला। पोस्टर एवं भाषण प्रतियांगिता भी हुई। अपने विचार व्यक्त करते हुए विज़न कॉलेज के निदेशक डॉ मौ अय्यूब ने कहा कि फार्मासिस्ट न सिर्फ दवा वितरण, बल्कि जागरूकता एवं सुरक्षित दवाओं के उपयोग में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है।
पोस्टर एवं मॉडल के लिये सानिया रियाज़, मुस्कान, फायजा, रूफैदा खान, जोया नाज, अदिबा नाज एवं मौ सैफ को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। मौ गुफरान काजी, रिदा फातिमा, अनुशा सिद्दिकी, रजनी, जावेद हमीद, सुशील आदि का सहयोग रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




