ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बिजनौरजिलेभर के 22 थानों में काम करने लगी महिला हेल्प डेस्क, शुभारंभ

जिलेभर के 22 थानों में काम करने लगी महिला हेल्प डेस्क, शुभारंभ

मिशन शक्ति के तहत शुक्रवार को जिलेभर के 22 थानों में महिला हेल्प डेस्क ने काम करना शुरू कर दिया। महिला हेल्प डेस्क को लेकर आयोजित कार्यक्रमों में...

मिशन शक्ति के तहत शुक्रवार को जिलेभर के 22 थानों में महिला हेल्प डेस्क ने काम करना शुरू कर दिया। महिला हेल्प डेस्क को लेकर आयोजित कार्यक्रमों में...
1/ 2मिशन शक्ति के तहत शुक्रवार को जिलेभर के 22 थानों में महिला हेल्प डेस्क ने काम करना शुरू कर दिया। महिला हेल्प डेस्क को लेकर आयोजित कार्यक्रमों में...
मिशन शक्ति के तहत शुक्रवार को जिलेभर के 22 थानों में महिला हेल्प डेस्क ने काम करना शुरू कर दिया। महिला हेल्प डेस्क को लेकर आयोजित कार्यक्रमों में...
2/ 2मिशन शक्ति के तहत शुक्रवार को जिलेभर के 22 थानों में महिला हेल्प डेस्क ने काम करना शुरू कर दिया। महिला हेल्प डेस्क को लेकर आयोजित कार्यक्रमों में...
हिन्दुस्तान टीम,बिजनौरFri, 23 Oct 2020 11:45 PM
ऐप पर पढ़ें

मिशन शक्ति के तहत शुक्रवार को जिलेभर के 22 थानों में महिला हेल्प डेस्क ने काम करना शुरू कर दिया। महिला हेल्प डेस्क को लेकर आयोजित कार्यक्रमों में जागरुक किया। वहीं हेल्प डेस्क पर शिकायत करने पहुंची महिलाओं की समस्याओं को भी ध्यान से सुना गया।

शहर कोतवाली में सदर विधायक सूची मौसम चौधरी, जिलाध्यक्ष सुभाष बाल्मिकी, डीएम रमाकांत पांडेय, एसपी डा. धर्मवीर सिंह ने फीता काटकर महिला हेल्प डेस्क का शुभारंभ किया। सदर विधायक ने कहा कि सरकार महिलाओं के प्रति हो रहे अपराधों को लेकर गंभीर है। जिसके चलते ही महिलाओं की शिकायतों को प्राथमिकता के साथ निपटाने के लिए महिला हेल्प डेस्क बनाई गई है।

डीएम रमाकांत पांडेय ने कहा कि महिला और बालिकाओं की समस्याएं दूर करने के लिए यह पहल की गई है। पुलिस अधीक्षक डा. धर्मवीर सिंह ने कहा कि घर के अंदर या बाहर कहीं भी महिलाओं बालिकाओं के साथ कोई दुव्र्यवहार होता है, या मानसिक रुप से प्रताड़ित किया जाता है तो महिलाएं हेल्प डेस्क पर अपनी शिकायतें दर्ज करा सकती हैं। हेल्प डेस्क 24 घंटे काम करेगी। गौरतलब है कि मिशन शक्ति के तहत जिलेभर के थानों में हेल्प डेस्क का शुभारंभ कर दिया गया। इसके अलावा इन कार्यक्रमों में सीएम योगी के संदेश को भी सुना गया। शहर कोतवाली में हुए कार्यक्रम के दौरान एएसपी सिटी लक्ष्मी निवास मिश्र, सीओ सिटी कुलदीप गुप्ता, प्रभारी निरीक्षक राजेश सोलंकी समेत तमाम विभागों से जुड़ी महिला कर्मी और अन्य शामिल रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें