ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बिजनौरमॉर्निंग वाक पर निकली महिला की वाहन के चपेट में आने से मौत

मॉर्निंग वाक पर निकली महिला की वाहन के चपेट में आने से मौत

सुबह की सैर के दौरान नवीन मंडी समिति के निकट एक महिला की किसी वाहन की चपेट में आकर मौके पर ही मौत हो...

मॉर्निंग वाक पर निकली महिला की वाहन के चपेट में आने से मौत
हिन्दुस्तान टीम,बिजनौरMon, 19 Aug 2019 10:28 PM
ऐप पर पढ़ें

सुबह की सैर के दौरान नवीन मंडी समिति के निकट एक महिला की किसी वाहन की चपेट में आकर मौके पर ही मौत हो गई। अंधेरा होने के कारण महिला के साथ कुछ फासले से चल रहा महिला का पति वाहन को ठीक प्रकार देख नहीं पाया। चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया।

पुलिस ने शव का पंचनामा भरवाकर पोस्टमार्टम के लिए बिजनौर भिजवाया। मूलरूप से जनपद अलीगढ़ के थाना अतरौली के गांव चखातर निवासी रामबाबू सहकारी गन्ना समिति में कर्मचारी के पद से करीब दो वर्ष पूर्व सेवानिवृत्त हुए है। वह काफी समय से हल्दौर में रह रहे हैं। सेवानिवृत्त के बाद वे अपनी पत्नी मेनका (60 वर्ष) के साथ हल्दौर के मोहल्ला तोलावाला में एक किराए के मकान पर रहते हैं । उक्त किराए के मकान में उक्त केवल पति-पत्नी ही रहते थे। अन्य परिजन बाहरी क्षेत्र में रहते हैं। उक्त दंपति सोमवार की सुबह करीब साढ़े चार बजे पानीपत-खटीमा हाईवे पर सुबह की सैर (टहलने) के लिए निकले हुए थे। रामबाबू के अनुसार सैर के दौरान नवीन मंडी समिति के निकट उनकी पत्नी मेनका उनसे कुछ दूरी पर चल रही थी। वह किसी बड़े वाहन की चपेट में आ गई वह जमीन पर जा गिरी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया। उस समय अंधेरा होने व आंखों से कम दिखाई देने के कारण रामबाबू वाहन को पहचान न सके। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरवाकर उसे पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। महिला की मौत की सूचना पाकर उसके परिवार में कोहराम मच गया। थाना प्रभारी निरीक्षक कांति प्रसाद शर्मा ने बताया कि मृतका के पति रामबाबू की तहरीर पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की गई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें