पति की हत्या का आरोप, कब्र से शव निकलवाकर पोस्टमार्टम की मांग
Bijnor News - नगीना देहात के गांव जट नंगला की महिला कौशर ने पति दिलशाद की हत्या का आरोप लगाते हुए एसपी और डीएम को शिकायती पत्र दिया है। उसने ससुरालवालों पर आरोप लगाया कि पति ने जमीन के हिस्से की मांग की थी, जिसके...

नगीना देहात के गांव जट नंगला उर्फ गढ़ी निवासी महिला ने एसपी व डीएम को शिकायती पत्र सौंपकर ससुराल वालों पर पति की हत्या का आरोप लगाया। महिला ने रिपोर्ट दर्ज करने के साथ ही कब्र से शव निकलवाकर पोस्टमार्टम की मांग की है। गांव जट नंगला उर्फ गढ़ी निवासी कौशर पत्नी दिलशाद ने एसपी एवं डीएम को शिकायती पत्र दिया है। पत्र में कहा गया कि वह अपने मायके आई हुई थी। आरोप है कि उसके पति दिलशाद अपने भाइयों और पिता से जमीन में हिस्सा मांग रहे थे। हिस्सा मांगने की वजह से दिलशाद के भाइयों और ससुर ने मिलकर उसकी हत्या कर दी। कौशर ने कहा कि ससुरालवालों ने पति दिलशाद की मौत की कोई सूचना उसे नहीं दी। गांव के अन्य लोगों से ही मामले की जानकारी मिली। सूचना पर वह अपने भाई और मायके के अन्य लोगों को साथ लेकर अपनी ससुराल पहुंची। उस वक्त उसके पति के शव को सुपुर्द ए खाक करने के लिए ससुराल वाले जा रहे थे। कौशर के अनुसार उसे ठीक प्रकार से पति का शव देखने नहीं दिया गया। उसे गांव के लोगों ने बताया कि उसके पति की हत्या की गई है। शव पर भी चोट और जख्म के निशान थे। चेहरे पर चोट और बिस्तर में भी खून दिखाई दे रहा था। उसके कमरे का सामान भी निकला हुआ था। पीड़िता ने उसके पति की हत्या करने वाले ससुराल के लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने की मांग उठाई। वहीं कब्र से दिलशाद का शव निकलवा कर पोस्टमार्टम कराए जाने की मांग करते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।