ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बिजनौरदूसरे पक्ष की महिला के धोखाधड़ी कर धर्म परिवर्तन धोखा देकर महिला का धर्म परिवर्तन कर शादी रचाई

दूसरे पक्ष की महिला के धोखाधड़ी कर धर्म परिवर्तन धोखा देकर महिला का धर्म परिवर्तन कर शादी रचाई

दिल्ली की एक महिला ने मोहल्ला कलालन नई बस्ती निवासी एक व्यक्ति पर प्रेम का झांसा देकर धर्म परिवर्तन करा शादी रचाने और बाद में धोखा देने का आरोप लगाया...

दूसरे पक्ष की महिला के धोखाधड़ी कर धर्म परिवर्तन
 धोखा देकर महिला का धर्म परिवर्तन कर शादी रचाई
हिन्दुस्तान टीम,बिजनौरThu, 11 Jul 2019 10:11 PM
ऐप पर पढ़ें

दिल्ली की एक महिला ने मोहल्ला कलालन नई बस्ती निवासी एक व्यक्ति पर प्रेम का झांसा देकर धर्म परिवर्तन करा शादी रचाने और बाद में धोखा देने का आरोप लगाया है। महिला का आरोप है कि उससे पांच लाख रुपये भी हड़प लिए। पुलिस ने महिला की तहरीर पर दो नामजद और तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

नई दिल्ली की गोविंदपुरी कालका निवासी एक महिला ने पुलिस को दी तहरीर में कहां है कि उसके पति की कई वर्ष पूर्व मौत हो गई थी और उसके एक बच्चा भी है। तीन वर्ष पूर्व वह किसी काम से दिल्ली से बिजनौर आ रही थी। उसकी बस में नगीना के मोहल्ला कलालन नई बस्ती निवासी फराज से मुलाकात हुई। बातचीत में फराज ने अपने आपको प्रॉपर्टी डीलर बताते हुए अपना मोबाइल नंबर मुझे दे दिया और मेरा नंबर ले लिया था। इसके बाद मुझे फोन करने लगा। हम दोनों की कई घंटे बातचीत होने लगी। इसके बाद फराज मुझे फोन करके नगीना भी बुलाया और प्यार का झांसा देकर मुझसे शादी करने की बात कही। वह उसकी बातों में आ गई। उसने मुझे एक अक्टूबर 2016 को अपने घर बुला लिया और मौलाना अरशद पुत्र मुफ्ती सईद को भी बुला लिया। फराज के कहने पर मौलाना ने उसका धर्म परिवर्तन कराया और इसके बाद उसका निकाह करा दिया। फराज के तीन दोस्त भी उस समय मौजूद थे। कुछ समय तक तो ठीक चलता रहा। हम एक दूसरे के पास आते जाते रहे। आरोप है कि फराज ने उससे 5 लॉख रुपये भी लिए, लेकिन बाद वह दूरियां बनाने लगा। उसे पता लगा कि उसने जो निकाह किया, वह भी फर्जी था। गत 7 जुलाई 2019 को जब वह फराज के घर नगीना पहुंची तो उसके घर के सभी सदस्य शादी में गए हुए थे तो उसने मुझे फिर झांसे में लेकर अपने घर में ही दुष्कर्म किया। बाद में मेरे साथ दिल्ली चलने की बात कहकर मुझे बस अड्डे पर भेज दिया, लेकिन खुद नहीं आया। बाद में जब उसने फोन किया तो उसे धमकी दी कि यदि तुम ने पुलिस में शिकायत की तो अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया जाएगा। थाना प्रभारी राजेश तिवारी ने बताया कि पीड़ित महिला की तहरीर पर फराज और मौलाना तथा तीन अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी करने धर्म परिवर्तन कराने सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें