ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बिजनौरकहीं बैंडबाजे तो कहीं गुलाब से किया मतदाताओं का स्वागत

कहीं बैंडबाजे तो कहीं गुलाब से किया मतदाताओं का स्वागत

चुनाव आयोग ने मतदान को एक त्यौहार बनाने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी। आदर्श मतदान केंद्रों पर नजारा बदला हुआ...

कहीं बैंडबाजे तो कहीं गुलाब से किया मतदाताओं का स्वागत
हिन्दुस्तान टीम,बिजनौरThu, 18 Apr 2019 10:30 PM
ऐप पर पढ़ें

चुनाव आयोग ने मतदान को एक त्यौहार बनाने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी। आदर्श मतदान केंद्रों पर नजारा बदला हुआ था। कहीं बैंडबाजों से वोटरों का स्वागत हुआ तो कहीं गुलाब के फूलों से। साथ ही मैट भी बिछाई गई थी। नगीना के पालिका कार्यालय में बने मतदान केंद्रों पर दिनभर बैंडबाजा बजता रहा। वोटरों का स्वागत करने के लिए बैंडबाजे वाले देशभक्ति की धुन बजा रहे थे।

बैंडबाजों की आवाज सुनकर वोटरों में जोश भर गया। काफी वोटर तो सिर्फ इसलिए ही घरों से निकल आए कि बैंडबाजों से स्वागत किया जा रहा है। इसके अलावा तमाम बूथों पर गुलाब के फूल भेंट कर वोटरों को रिझाया गया। आदर्श बूथों का नजारा कुछ ऐसा था कि गेट पर ही गुब्बारे बंधे हुए थे। जैसे कि कोई महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा हो। इसके अलावा गेट से लेकर मतदान केंद्र के अंदर तक मैट को बिछाया गया था। वहीं सेल्फी प्वाइंट भी बूथों पर बनाए गए। जिससे युवा वोटर अपने वोट डालकर इन पलों को कैमरे में कैद कर सके। साथ ही पीने के पानी की व्यवस्था भी तमाम बूथों पर की गई। आदर्श बूथों की बनावट ही वोटरों को खींच लाई। गौरतलब है कि लोगों में मतदान के प्रति घटता रुझान बढ़ाने के लिए वोटिंग को त्यौहार में तब्दील करने का प्रयास किया जा रहा है। मकसद यही रहा कि वोटरों को बूथ पर पहुंचने पर उदासी ना होने पाए। साथ ही वोटर कुछ अलग सा महसूस करे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें